10 जुलाई से झोतेश्वर में चातुर्मास कथा–अनुष्ठान, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती देंगे प्रवचन

नरसिंहपुर। श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर द्वारका शारदापीठाधीश्वर, जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने उनके चरणों में पादुका पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। शंकराचार्य महाराज का आगमन परमहंसी गंगा आश्रम, झोतेश्वर में हुआ है। यहां वे 10 जुलाई से 7 सितंबर 2025 तक चातुर्मास व्रत कथा अनुष्ठान में विराजमान रहेंगे। इस दो माह के पावन आयोजन में प्रतिदिन वेदांत प्रवचन, धर्मकथा और सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
देश-विदेश से श्रद्धालुओं की जुटेगी भीड़
चातुर्मास के दौरान देश-विदेश से भारी संख्या में शिष्य, भक्तगण और साधु-संत झोतेश्वर पहुंचेंगे। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भोजन, आवास और परिवहन की समुचित व्यवस्था की जा रही है। अनुमान है कि प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु कथा स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
तपोभूमि में फिर गूंजेगी धर्मध्वनि
झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम, ब्रह्मलीन श्रीमद् जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की तपोस्थली रही है। ऐसे में यहां चातुर्मास का आयोजन पूरे क्षेत्र को दिव्य धार्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत कर देगा। श्रद्धालु यहां आकर आध्यात्मिक लाभ के साथ सत्संग, ध्यान और सेवा का अनुभव कर सकेंगे। शंकराचार्य के आगमन के साथ चतुर मास में यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। उक्त जानकारी पंडित सोहन शास्त्री के द्वारा दी गई है। ऐसे में यहां और भी धार्मिक अनुष्ठान होंगे।