राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन ( 05 जुलाई 2025)

मेष- यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आ रहा है. प्रेमी लोगों को इस सप्ताह कुछ समस्याएं रहेंगी, लेकिन फिर भी अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. आपकी कोई मित्र आपके रिश्ते में कुछ खटास डालने की कोशिश करेगी. वैवाहिक जीवन में तनाव के कारण आप परेशान रहेंगे, इसलिए आप अपने परिवार के सदस्यों को समय दें और अपनी जिम्मेदारियां को समझें. आप अपने धन को लेकर इस सप्ताह कुछ नए निवेश की प्लानिंग करेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेंगी और आपको खुशियां देंगी. आप रिनोवेशन पर अच्छा धन खर्च कर सकते हैं. व्यवसाय में आपको अच्छे लाभ मिलेंगे. आप किसी सहयोगी की मदद से अपने व्यवसाय को ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे. नौकरी पेशा लोगों को अपने बॉस की किसी गलत बात पर बहसबाजी नहीं करनी है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में इस सप्ताह आगे रहने की कोशिश करनी होगी. हायर एजुकेशन के लिए यह सप्ताह बढ़िया है. आपको किसी कोर्स की तैयारी करने का भी मौका मिल सकता है. आपको कोई खांसी, जुकाम व इन्फेक्शन आदि हो सकता है, इसलिए आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें.
वृषभ- यह सप्ताह आपको बेहतर परिणाम देगा. आपके साथी इस सप्ताह कुछ बातें कहेगे, तो आपको पूरा समय रहते करना होगा. आपके रिश्ते में यदि कोई समस्या चली आ रही थी, तो उसे भी आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे. गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. आपकी इंकम बढ़ने से खुशी होगी और आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद भी कर सकते हैं. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन भी आसानी से मिल जाएगा और उनके बांस उनसे प्रसन्न रहेंगे. व्यवसाय में आप मेहनत जारी रखें, क्योंकि आपको वह अच्छा लाभ देगी. आपकी कोई डील यदि अटकी हुई थी, तो उनके भी फाइनल होने की इस सप्ताह पूरी संभावना है. विद्यार्थी इस सप्ताह प्रसन्न रहेंगे, क्योंकि उन्हें किसी नये कोर्स में दाखिला भी मिल सकता है. आपको किसी नई रिसर्च का भी पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन यदि आपने अपने बाकी कामों को प्राथमिकता दी, तो आपकी समस्याएं बढ़ने लगेंगी. इस सप्ताह आप एक्सरसाइज, जिमिंग योग आदि पर पूरा ध्यान दें, क्योंकि आपको कुछ पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.
मिथुन- यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. प्रेमी लोगों को इस सप्ताह थोड़ा परेशना करने वाला है. गृहस्थ जीवन जी रहे लोग अपने साथी को लेकर ऐतिहात बरतेंगे और वह उनकी जरूरतों की पूरी बातों पर ध्यान देंगे. अपने धन को इस सप्ताह जरूरत के खर्चों पर लगाएं, तो बेहतर रहेगा, क्योंकि आपके खर्च दिखावे के हो सकते हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर बनाएंगे. बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस कर रहे लोगों को इस सप्ताह एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, उनकी योजनाएं गति पकड़ेगी, जो उनको धन संबंधित समस्याओं से निजात दिलाएंगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा. इस सप्ताह आप अपने मन में उथल-पुथल रहने के कारण परेशान रहेंगे. विद्यार्थी पढ़ाई में ध्यान लगाना तो चाहेंगे, लेकिन उनका ध्यान इधर-उधर भटकेगा. इस सप्ताह आपको कोई ब्लड से संबंधित समस्या होने की संभावना है. आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है.
कर्क- यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा. गृहस्थ जीवन मे इस सप्ताह समस्याओं का ताता लगा रहेगा, क्योंकि कुछ पुराने बातें उखड़ कर आएंगी जो आपके रिश्ते को कमजोर बनाएंगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग इस सप्ताह साथी की बातों पर पूरा ध्यान देगे. धन इस सप्ताह आपके पास खूब आएगा. आपका यदि कुछ धन फंसा हुआ था, तो उसके मिलने से भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आप अपनी प्रॉपर्टी आदि में निवेश करने से भी अच्छा धन कामएंगे. आप कुछ भविष्य की योजनाओं पर निवेश करेंगे. बिजनेस कर रहे लोग सप्ताह अच्छा धन लगाने के कारण अपनी योजनाओं को ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे, जिससे उनका बिजनेस खूब ग्रो करेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने बॉस की किसी बात का विरोध करने से बचना होगा, जिससे कि उनके नौकरी बेहतर चलेगी. आपकी मेहनत से आपको प्रमोशन मिलने की भी संभावना है. विद्यार्थियों को इस सप्ताह अपनी पढ़ाई की ज्यादा चिंता नहीं रहेगी, क्योंकि उन्हे उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपको इधर-उधर ज्यादा हाथ पैर मारने से कुछ हासिल नहीं होगा, इसलिए वह अपना एक लक्ष्य बनाकर चलेंगे, तो अच्छा रहेगा. इस सप्ताह स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा, क्योंकि कुछ घर व बाहर समस्याओं के कारण तनाव आपके ऊपर हावी रहेगा, जो आपको सिर दर्द आदि जैसी समस्याएं दे सकता है. आपको रिलैक्स रहने की आवश्यकता है और किसी काम के बारे में ज्यादा ना सोचें और अपनी सेहत को प्राथमिकता दें.
सिंह- यह सप्ताह आपके लिए खुशियां लेकर आएगा. प्रेमी लोगों में इस सप्ताह छोटी-छोटी बात से विरोध उत्पन्न होते रहेंगे. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को परिवार का पूरा साथ मिलेगा और उनके साथी के लिए वह कोई सरप्राइज पार्टी प्लान करेंगे. धन को लेकर इस सप्ताह आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. आप इस सप्ताह किसी जल्दबाजी के कारण समस्या में आएंगे, इसलिए आपको उन पर पूरा ध्यान देना होगा. आपको अपने धन को लेकर प्लानिंग करके आगे बढ़ना होगा. किसी को इस सप्ताह धन उधार ना दें. बिजनेस कर रहे लोग अपने बिजनेस में चुटपुट लाभ की योजनाओं पर भी पूरा ध्यान देंगे, जिस कारण उनको कुछ बड़ी डीलों को भी फाइनल करने का मौका मिलेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी से अपने मन की बात साझा करने से बचना होगा, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकता है और आपको किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है. आपकी सेहत इस सप्ताह मिली-जुली रहेगी, क्योंकि आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं.
कन्या- यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को इस सप्ताह अपने रिश्ते को संभालने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि कुछ नासमझी के कारण आपका रिश्ता बिगड़ जाएगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए इस सप्ताह मौज रहेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कोई सरप्राइज ला सकते हैं. आपकी इन्कम में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी. आप संतान के करियर को लेकर भी कुछ धन आसानी से संचय कर पाएंगे. आपकी योजनाएं आपके मन मुताबिक लाभ देंगी. आपको किसी रुके हुए धन की भी इस सप्ताह प्राप्त हो सकती है. आर्थिक स्थिति की चिंता समाप्त होगी. बिजनेस कर रहे लोग इस सप्ताह जल्दबाजी न दिखाएं. नौकरी को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे. आपका काम करने में मन नहीं लगेगा, लेकिन इस समय में बदलाव आपको नुकसान दे सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कमजोर रहेगा. आपको अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि किसी विषय को लेकर परेशान हैं, तो इस सप्ताह उसमें भी बदलाव कर सकते हैं. नौकरी की तैयारी के लिए आपको मेहनत करनी होगी. आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा. आपको यदि शुगर, ब्लड प्रेशर आदि समस्या है, तो आप उसे समय-समय पर मॉनिटर करते रहें. आपके खान-पान में बदलाव आपको परेशान करेगा, जो आपके स्वास्थ्य को भी प्रभावित करेगा.
तुला- यह सप्ताह आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में इस सप्ताह किसी बाहरी व्यक्ति के कारण समस्याएं बढ़ सकती हैं और आप एक दूसरे के बातों को ना समझने के कारण उन समस्याओं को और बढ़ा देंगे, जिसके कारण आपका रिश्ता टूटने के गागर पर आ सकता है. वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों में कुछ घरेलू समस्याओं के कारण और परिवार के सदस्यों की सहमति न रहने के कारण रिश्ते में समस्याएं बढ़ेगी, जिन्हें आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे. इस सप्ताह आपके पास अच्छा धन रहने के कारण आप अपनी जरूरतो को समय रहते पूरा कर पाएंगे और किसी प्रॉपर्टी में भी लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें, तो वह भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगा. आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा. व्यवसाय कर रहे लोगों को कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का अपने बिजनेस में पूरा खूब लाभ मिलेगा, जिससे उनका कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की भी पूरी संभावना है और उनका बिजनेस विदेश तक फैलेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को कामों को करने में अत्यधिक मेहनत लगेगी, जिसके लिए उन्हें अपने जूनियर से मदद लेनी पड़ सकती है. इस सप्ताह आपको अपने कामों को लेकर सतर्क रहना होगा, इसलिए आप दूसरों की बातों पर ध्यान थोड़ा कम दें और अपने करियर को महत्व दें. आपकी उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. किसी नौकरी के लिए भी आप इस सप्ताह अप्लाई कर सकते हैं. इस सप्ताह आप अपने आलस्य के कारण अपनी समस्याओं में आ सकते हैं, क्योंकि आप अपने शरीर पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे. आपको स्वस्थ रहने के लिए अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी होग. बाकी कामों के साथ-साथ अपने खान-पान में अपनी दिनचर्या को भी बेहतर करने की कोशिश करें.
वृश्चिक- यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. प्रेम में पड़े लोगों को इस सप्ताह कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, उनके साथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. आप दोनों एक दूसरे को समय देंगे, जिस कारण रिश्ते में चल रही दूरियां भी आसानी से दूर होगी. इस सप्ताह गृहस्थ जीवन जी रहे लोग अपने साथी को घूमाने फिराने लेकर जाएंगे, जिससे उनके रिश्ते में एक नई ऊर्जा आएगी और उनको यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी. धन के मामले में भी यह सप्ताह बढ़िया रहेगा. आपको ससुराल पक्ष से भी इस सप्ताह धन लाभ मिलने की संभावना है. आपने किसी प्रॉपर्टी में पहले निवेश किया था, तो वह आपको दोगुना लाभ दे सकता है. आपको कोई पैतृक संपत्ति की भी इस सप्ताह प्राप्ति होने की संभावना है. व्यापार कर रहे लोगों को सप्ताह कुछ नए लोगों पर भरोसा करने का पूरा फायदा होगा व उनके बिजनेस को चार चांद लगाएंगे. नौकरी को लेकर आपको थोड़ा सावधान रहना होगा, इसलिए किसी से कोई बातचीत ना करें. विद्यार्थियों को इस सप्ताह सोशल मीडिया में अपने दोस्तों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में उनको लिए पछतावा होगा. आप कुछ सरकारी नौकरियों की परीक्षा की भी तैयारी में इस सप्ताह लग सकते हैं, जिसके लिए आपको अपनी मेहनत को बढ़ाना होगा. इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य मे उतार-चढ़ाव रहने के कारण आप परेशान रहेंगे, इसलिए आपको कोई दिल से संबंधित समस्या हो सकती है. यदि आपको सिर दर्द रहता था, तो वह इस सप्ताह बढ़ सकता है. आपको अपनी समस्याओं को लेकर डॉक्टरी सलाह मश्वरे की आवश्यकता है.
धनु- यह सप्ताह आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा. इस सप्ताह प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने रिश्ते में साथी को पूरी अहमियत देने के कारण किसी की बात पर ध्यान नहीं देंगे, जिस कारण आपको गलत और सही का फर्क समझा नहीं आएगा, जो आपके रिश्ते में समस्याओं को नया जन्म देगा. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए यह सप्ताह खुशनुमा रहेगा, क्योंकि वह आपसी समझदारी से अपने रिश्ते को बेहतर बनाएंगे और परिवार के सदस्य भी इसमें उनका पूरा साथ देंगे. इस सप्ताह आपको कुछ बेकार के खर्चे लगे रहेंगे, जो आपको परेशान करेंगे, लेकिन आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने कामों पर सोच समझ कर धन व्यय करें, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. बिजनेस कर रहे लोगों को इस सप्ताह अपने अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लेने की आवश्यकता है, तभी वह अपने बिजनेस से अच्छा लाभ कमा पाएंगे. नौकरी में कार्यरत लोग यदि कोई बदलाव करेंगे, तो इसके लिए समय अच्छा है. आप किसी दूसरी जगह ट्राई कर सकते हैं, लेकिन यहां आपको अपने रिश्ते बेहतर रखने होंगे. विद्यार्थियों को इस सप्ताह करियर को लेकर कुछ टेंशन रहेगी, जिस कारण वह अपनी पढ़ाई पर भी फोकस नहीं कर पाएंगे, लेकिन आपको इन सब को छोड़कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है और आप अपने करियर में एक अच्छा मुकाम हासिल करने की कोशिश करेंगे. आपको इस सप्ताह अपने समय का सदुपयोग करना बेहतर रहेगा. इस सप्ताह आपकी सेहत कमजोर रहने से आप परेशान रहेंगे. आपकी टेंशन आपके ऊपर हावी रहेगी, क्योंकि आपको कोई लीवर व छाती आदि से संबंधित समस्या परेशान करेगी. आपकी किसी लापरवाही के कारण समस्याएं बढ़ सकती हैं. धन भी अधिक खर्च होगा, इसलिए आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देने की कोशिश करें.
मकर- यह सप्ताह आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा. यह सप्ताह गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को खुशियां देगा, क्योंकि यह सप्ताह वह अपने साथी पर जान छोड़ देंगे और उनके मन की इच्छा की पूर्ति करेंगे, जिससे वह उन्हें कहीं लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाने की योजना भी बना सकते हैं. आपको अपने रिश्ते में चल रही समस्याओं को दूर करके आगे बढ़ने की कोशिश करनी होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को इस सप्ताह समस्याएं रहने के कारण समझ नहीं आएगा और वह अपने किसी पुराने प्यार के इस सप्ताह उनके वापस आने की संभावना है, जिसके साथ वह अपने रिश्ते में आगे चल सकते हैं, जो बाद में उनके रिश्ते में समस्याओं को बढ़ाएगा. यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है, क्योंकि इस सप्ताह आपके सामने कुछ बेफिजूल के खर्च आएंगे, जिन पर खर्च करके आपकी समस्या बढ़ेगी. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को इस सप्ताह धन निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लेनी होगी. आप अपने वाहन आदि में भी इस सप्ताह रिनोवेशन कर सकते हैं. इस सप्ताह नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी, क्योंकि उन्हें किसी पुरानी नौकरी का ऑफर आ सकता है. आपके बॉस से आपके रिश्ते यदि खराब चल रहे थे, तो वह भी बेहतर रहेंगे. व्यवसाय में आपको बिना सोचे समझे अधिक धन लगाने बाद में नुकसान हो सकता है, इसलिए आपको सोच समझकर कामों को करना होगा. विद्यार्थी इस सप्ताह अपने विषय में कोई बदलाव करने की प्लानिंग करेंगे. हायर एजुकेशन के लिए यह सप्ताह अच्छा साबित होगा, लेकिन आप यदि किसी पार्ट टाइम नौकरी को करने की सोच रहे हैं, तो उसकी भी आप इस सप्ताह से शुरुआत कर सकते हैं. इस सप्ताह आपको सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा, इसलिए आप घूमने फिरने जाने के प्लानों में कमी लाएं और उन्हें आगे के लिए स्थगित कर सकते हैं, क्योंकि कुछ मौसमी बीमारियां भी इस सप्ताह आपको होने की संभावना है और नसों से संबंधित समस्याएं इस सप्ताह बढ़ सकती है, जो आपको परेशान करेगी.
कुंभ- इस सप्ताह आपको किसी से बहुत ही तोल-मोल कर बोलना होगा. गृहस्थ जीवन में आपकी समस्याएं बढ़ेंगी, क्योंकि कुछ परिवार के सदस्यों में आपसी तालमेल न रहने के कारण इसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ेगा. नौकरी को लेकर आपको इस सप्ताह अपने मित्र की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आप अपने कामों को समय से पूरा करके अपने अधिकारियों को खुश करेंगे, जो आपके प्रमोशन का भी ध्यान रख सकते हैं. इस सप्ताह विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहेंगे और उन्हें कुछ नई रिसर्च की और भी उनका ध्यान जाएगा, लेकिन आपको इस सप्ताह जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा, नहीं तो आपसे कामों में कोई गड़बड़ी होने की पूरी संभावना है और आपको अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाना होगा. इस सप्ताह आपको कुछ एलर्जी, इन्फेक्शन आदि हो सकता है, इसलिए आप यदि कहीं बाहर जाएं, तो उसमें साफ सफाई का पूरा ध्यान दें ताकि आप किसी समस्या को बढ़ाने से रोक सकते हैं. आपको समय-समय पर अपने चेकअप आदि भी करते रहने चाहिए, तभी आपकी सेहत बेहतर रह सकेगी.
मीन- यह सप्ताह आपके लिए मध्य रूप से फलदायक रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि किसी बात को लेकर अहंकार आया, तो वह उनके रिश्ते में समस्याओं को बढ़ाएगा, इसलिए आप अपने रिश्ते से कोई बात बहुत ही प्यार से बोले ताकि दोनों को रिश्ता बेहतर हो और दोनों एक दूसरे को समझें. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से रिश्तों में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए उनसे समय निकालकर बातचीत करनी होगी, जिसमें आपके परिवार के सदस्य भी आपकी पूरी मदद करेंगे. इस सप्ताह आप कामो को लेकर परेशान रहेंगे. आपकी मनमर्जी चलाने की आदत आपकी धन संबंधी समस्याओं को बढाएगी. आपको अपने घरों पर पूरा ध्यान देना होगा और किसी को धन उधार देने से बचें, इस सप्ताह आपको अपने बिजनेस की योजनाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो आपको बिजनेस में कोई नुकसान हो सकता है. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों में कोई ढील नहीं देनी है, नहीं तो उनकी समस्याएं बढ़ेंगी और उनके बॉस भी उनसे नाराज रहेंगे. आपको नौकरी बदलना बेहतर रहेगा. विद्यार्थी इस सप्ताह यदि किसी कोर्स में दाखिला लेंगे, तो वह उन्हें मिल जाएगा और उनकी शिक्षा पहले से बेहतर रहोगी, उन्हें अपने ज्ञान को बढ़ाने का भी मौका मिलेगा. इस सप्ताह आपको सेहत को लेकर सचेत रहना होगा, इसलिए वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें व यदि कोई छोटी-मोटी समस्या हो, तो उसे समय रहते दिखाएं, नहीं तो उसके बढ़ने की संभावना है.