बर्मिंघम ।  भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलने के बाद खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सलाह दी थी जिससे उन्हें मदद मिली। गिल के दोहरे शतक के दम पर भारत इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा। गिल ने 269 रन बनाए। यह किसी भारतीय कप्तान का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर है। गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए। 

बाउंड्री लगाने के लिए जूझ रहे थे गिल 

शानदार पारी के बाद गिल ने बताया कि किस तरह उन्हें शुरुआत में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था और वह नियमित रूप से बाउंड्री भी नहीं लगा पा रहे थे। गिल ने बताया कि उन्होंने इस बारे में गंभीर से बात की थी और उन्होंने कोच से कहा था कि जब भी वह शॉट खेल रहे हैं, उन्हें फील्डर तैनात मिल रहे हैं। इस पर गंभीर ने गिल से कहा था कि वह क्रीज पर टिके रहें जिससे रन अपने आप बनेंगे। गिल ने कहा, जब मैं पहले दिन बल्लेबाजी के लिए आया तो मैं खुद को मैच में ढालने की कोशिश कर रहा था। 100 गेंदें खेलने के बाद टी ब्रेक के करीब मैं 35-40 रन पर था। मैं ड्रेसिंग रूम में गया और मैंने गंभीर भाई से कहा कि मैं बाउंड्री नहीं निकाल पा रहा हूं और हर जगह फील्डर तैनात मिल रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि बस क्रीज पर जमे रहो। 

सीरीज में अधिक मौके बनाना चाहते हैं गिल 

मौजूदा सीरीज में गिल जिस तरह से अपनी बल्लेबाजी तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं वो देखना दिलचस्प है। गिल ने आईपीएल 2025 सत्र के दौरान ही लाल गेंद क्रिकेट पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। गिल ने कहा कि वह ध्यान केंद्रित करने पर ज्यादा मेहनत कर रहे थे और सीरीज में अधिक मौके बनाना चाहते हैं। गिल ने कहा, आईपीएल के अंत में मैंने अपनी तकनीक पर काम किया। मैंने शुरुआती मूवमेंट और स्टांस पर काम किया। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन 30-40 रन बनाकर आउट हो जा रहा था, इसलिए मैं बस अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं। मैंने काफी मेहनत की और फैसला लिया कि सीरीज में अधिक मौके बनाने की कोशिश करूंगा। 

गिल बोले- टी20 से टेस्ट में ढलना आसान नहीं 

गिल ने इस बात को स्वीकार किया कि टी20 से टेस्ट प्रारूप में ढलना आसान नहीं है और उन्होंने मानसिकता के प्रति काम करना शुरू कर दिया था। गिल ने बताया कि उन्होंने आईपीएल 2025 से ही सीरीज की तैयारियां शुरू कर दी थी। गिल ने कहा, टी20 से लाल गेंद के प्रारूप में आना कठिन काम है। आपको अपनी मानसिकता पर काम करना पड़ता है, लेकिन टेस्ट के लिए मैंने आईपीएल से ही तैयारियां शुरू की।