ताजा ख़बरें

वीरांगना झलकारीबाई के मान, सम्मान व स्वाभिमान के लिए कोली/कोरी समाज ने मैदान में

वीरांगना झलकारीबाई के मान, सम्मान व स्वाभिमान के लिए कोली/कोरी समाज ने मैदान सम्हाला, चैतावनी दी कि किसी ने भी समाज की भावना व स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

झलकारीबाई के नाम साथ चमार शब्द का उपयोग करने वाले विपेन्द्र दोहरे (मानव) के खिलाफ कोली/कोरी समाज के प्रबुद्धजनों ने सायबर सेल में की शिकायत

पिछले दिनों 4 अप्रैल को वीरांगना झलकारीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर भोपाल निवासी विपेन्द्र दोहरे मानव नामक व्यक्ति द्वारा अपनी “गोल्डन ऑफ हिस्ट्री चमार” जगजीवनराम आईडी पर स्वतंत्रता संग्राम की अमर शहीद नायिका एवं कोली/कोरी समाज की महान योद्धा वीरांगना झलकारीबाई कोरी के नाम के साथ चमार शब्द का उपयोग करते हुए वीरांगना को चमार जाति का बताना का कुचक प्रयास किया, जिससे समूचे कोली/कोरी समाज में रोष छा गया। विपेन्द्र दोहरे मानव के इस कृत्य को समाज ने अपने मान, सम्मान व स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ एवं समाज में फूट डालने की साजिश मानते हुए समाज के 25 से अधिक संगठनों के प्रमुख, प्रबुद्धजन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उक्त तथाकथित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कदम उठाने तथा सायबर सेल और न्यायालय में प्रकरण दर्ज करने का निर्णय लिया गया। इस हेतु कोली/कोरी समाज स्वाभिमानी संघर्ष समिति का गठन भी किया गया। इसी संदर्भ में आज कोली/कोरी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल संघर्ष समिति के अध्यक्ष आर सी भस्नेईया के नेतृत्व में रीगल चौराहे पर एकत्रित होकर पुलिस मुख्यालय स्थित सायबर सेल में पुलिस उपायुक्त श्री राजेश दंडोतिया से भेंट कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत करते हुए प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
ज्ञापन का वाचन अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शेर ने किया.
सायबर सेल के एएसपी राजेश दंडोतिया ने कोली/कोरी समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे इस मामले में संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करेगें तथा दोषी व्यक्ति को दंडित भी किया जाएगा.
इस अवसर पर अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली, कोरी/कोली समाज महापंचायत के अध्यक्ष दिनेश वर्मा, संघर्ष समिति के सदस्य राजेन्द्र बनोधिया, अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शेर, मध्यप्रदेश कोरी/कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुनसिंह शाक्यवार, कोरी/कोली समाज महापंचायत के संयोजक कैलाश चंद चौधरी एवं धीमान कोरी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश धीमान, बुंदेलखंड कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल मलोरिया, कोरी संकल्प मासिक पत्रिका के सम्पादक देवीप्रसाद वर्मा, स्नेह वस्त्रकार कोरी समाज के बाबूसिंह चौहान, आदर्श वस्त्रकार कोरी समाज के अध्यक्ष अशोक वर्मा, धीमान कोरी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश धीमान, राधेश्याम धीमान, आदर्श पूर्वी कोरी समाज के अध्यक्ष हीरालाल वर्मा, शाक्यवार कोरी समाज के संरक्षक ईश्वरलाल सनोटिया, कोरी समाज सुधारक संघ गुना लाई के अध्यक्ष विजय धामनिया, सुरेश वर्मा, के पी एस वर्मा, संकल्प सारथी कोरी समाज के अध्यक्ष मयंक वर्मा, अजय वर्मा, काछी मोहल्ला तड़ के आकाश वर्मा, महावर कोली समाज के विजय खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में सम्मजलन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button