ताजा ख़बरें

इंदौर आबकारी द्वारा होटल ढाबों और अवैध रूप से मदिरापान कराने और करने वालों पर कार्यवाही

25 से अधिक स्थानों पर तलाशी, 51 प्रकरण पंजीबद्ध।

इंदौर आबकारी द्वारा होटल ढाबों और अवैध रूप से मदिरापान कराने और करने वालों पर कार्यवाही
———-
25 से अधिक स्थानों पर तलाशी, 51 प्रकरण पंजीबद्ध।
आबकारी विभाग इंदौर द्वारा अवैध रूप से मदिरापान कराने और करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में 13 जनवरी की रात्रि को जिले के विभिन्न वृत्तों में स्थित होटल, ढाबों, अवैध रूप से मदिरापान कराने और करने वाले बायपास, देवास नाका, निपानिया, एम आर 11, राजीव गांधी चौराहा, बालदा क्षेत्र, पलासिया क्षेत्र में कार्यवाही की गई । कार्यवाही वाले स्थान इस प्रकार है पंजाबी नेशन ढाबा,वीर जी द स्वेग ढाबा, मल्हार ढाबा, कलावत पंजाबी ढाबा,राजनंदिनी ढाबा, मां शक्ति ढाबा, कमल कपूर ढाबा, न्यू पंजाबी ढाबा,जायसवाल ढाबा, सिटी जोन ढाबा, दादा जी का ढाबा, वीरा द महफिल, द हंगरी ढाबा , द पंजाब ढाबा, तंदूरी ढ़ाबा , बैकयार्ड बाउल,
इन्दोरी जयका, ग्लाशी जंक्शन, सब्जिमंडी गुमटी,होटल पंजाब, गुरु ढाबा, आशियाना ढाबा,दादू द ढाबा आदि । जिले में मप्र आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कुल 51 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए । लगभग 85 लीटर देशी/ विदेशी शराब जप्त की गई जिसका बाजार मूल्य लगभग 33 हजार रुपए है ।
May be an image of 7 people
केसरबाग स्थित शराब दुकान के पास एक होटल पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि यहां मदिरापान कराया जा रहा है । इस पर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री राजीव मुद्गल और जिउप्र श्री अनिल माथुर के नेतृत्व में आबकारी की टीम द्वारा उक्त होटल पर आज रविवार को कार्यवाही की गई जिसमे मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 36(a),( b) के तहत कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध कर 2.4 बली विदेशी मदिरा स्परिट और 3.9 बली विदेशी मदिरा बियर जप्त की गई । विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
May be an image of 2 people

Related Articles

Back to top button