ताजा ख़बरें

वाहन चेकिंग के दौरान SST नाके पर बरही पुलिस द्वारा की गई सायरन हूटर पर कार्यवाही

कटनी

लोकेशन/ कटनी

वाहन चेकिंग के दौरान SST नाके पर बरही पुलिस द्वारा की गई सायरन हूटर पर कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के व्दारा सभी थाना प्रभारियों को वाहन चैकिंग एवम सायरन हूटर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में थाना बरही द्वारा आज दिनांक सत्तरा अप्रैल 2024 को वाहन चैकिंग एव चालानी कार्यवाही के दौरान एक कार क्र. CG 10 FA 3498 में सायरन हूटर लगे पाए जाने पर जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर उक्त कार को मोटरव्हीकल एक्ट की धारा 185(4) के तहत मौके पर ही 3000/– जुर्माना किया गया एवम मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं मैं कुल 31 चालान किए गए जिसमें कुल 16000/ रुपए समन शुल्क वसूला गया ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव , , स.उ.निरी.दिनेश गौतम , एवं आरक्षक विवेक श्रीवस्तवा आरक्षक अवधेश प्रताप सिंह आरक्षक सतीश सिंह आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही!

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से संवाददाता राजेश केवट की रिपोर्ट!

Related Articles

Back to top button