ताजा ख़बरें

विगत दिनों जिला जबलपुर के खजरी खिरिया स्थित कबाड़ के गोदाम में हुए भीषण विस्फोट को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा कबाड़ गोदाम जाकर किया गया औचक निरीक्षण

कटनी

लोकेशन/ कटनी

विगत दिनों जिला जबलपुर के खजरी खिरिया स्थित कबाड़ के गोदाम में हुए भीषण विस्फोट को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा कबाड़ गोदाम जाकर किया गया औचक निरीक्षण

आज उनतीश अप्रैल 2024 को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए सीएसपी कटनी ख्याति मिश्रा, थाना कुठला प्रभारी अभिषेक चौबे, थाना एनकेजे प्रभारी नीरज दुबे, चौकी बस स्टैंड प्रभारी अंकित मिश्रा के साथ चाका स्थित 03 कबाड़ी गोदाम राजीव गुप्ता, सिकंदर, दाऊद (रामभानी) खान के यहां औचक चेकिंग कार्यवाही की गई । चेकिंग के दौरान कबाड़ गोदाम में रखें रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेजों को भी चेक किया जा रहा है, चेकिंग उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही चेकिंग कार्यवाही के दौरान कबाड़ का काम करने वाले व्यापारियों को पाबंद किया गया है कि कोई भी चोरी का माल नहीं ले। इसके बावजूद अगर किसी भी कबाड़ व्यापारी के यहां स्क्रैब में चोरी का सामान बरामद हुआ तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री इत्यादि कबाड़ गोदाम में नहीं रखने हेतु समझाइश दी गई।

साथ ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा जिले के अन्य थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में कबाड़ गोदाम को चेक करने हेतु निर्देशित किया गया।

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से जिला ब्यूरो राजेश केवट

Related Articles

Back to top button