ताजा ख़बरें

लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्यता

खरगोन

लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्यता
___________________
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ अनिवार्यता निर्धारित है। क्योंकि इस योजना में सीधे पात्र महिलाओं के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर होगी। इसके लिए जिला प्रशासन लगातार हर एक त्रुटि को दूर कर योजना का लाभ दिलाने के लिए मशक्कत कर रहा है। टीएल बैठक में भी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए है। इस योजना का लाभ पाने के लिए महिला का स्वयं का समग्र आईडी और उससे मोबाइल नम्बर दर्ज होना अनिवार्य है। साथ ही समग्र आईडी का आधार से लिंक कर समग्र ई-केवायसी होना और महिला का स्वयं का व्यक्तिगत बैंक खाता होना भी अनिवार्य है। इसके अलावा महिला का आधार बैंक खाते से लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना जरूरी होगा।
समग्र आईडी कैसे और कहा बनवाये
____________________
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में समग्र एक आधारभूत डेटा है। जिसके आधार पर तय किया जाएगा। इस कारण समग्र आईडी का होना जरूरी है। समग्र आईडी बनवाने के लिए पंचायत और नगरीय निकाय में आवेदन कर सकते है। अगर किसी भी महिला का आधार से मोबाईल नम्बर दर्ज है तो कोई भी महिला स्वयं व कियोस्क के माध्यम पोर्टल पर https://samagra. gov.in समग्र आईडी के लिए कर सकते हैं।
क्या होता है ई-केवायसी और कैसे करें ?
_____________________
ई-केवायसी के माध्यम से कोई ग्राहक बैंक को अपनी पहचान बताता है। जिसके माध्यम से सही और उचित व्यक्ति से बैंक व्यवहार यानी लेनदेन कर सके। यह एक प्रक्रिया जिसके माध्यम से बैंक किसी व्यक्ति की पहचान और पते की पुष्टि करता है। इसमें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। ऐसे दस्तावेज जिसमें सम्बन्धित का जेंडर, नाम, पता और जन्म तारीख का उल्लेख हो और वो मान्य हो।
समग्र और ई-केवायसी
____________
समग्र को आधार से लिंक करने की प्रोसेस को ही समग्र ई-केवायसी कहा जाता है। ई-केवायसी बैंक से भी होती है और समग्र से भी। समग्र ई-केवायसी कराने के लिए पंचायत या नगरीय निकाय और कियोस्क से आधार कार्ड के साथ संपर्क कर सकते हैं। यहां ओटीपी और बॉयोमेट्रिक के माध्यम से महिला का समग्र ई-केवायसी किया जा सकता है। आधार में मोबाइल नम्बर दर्ज होने पर महिला स्वयं समग्र ई-केवायसी कर सकती है। जिसका सत्यापन पंचायत या नगरीय निकाय द्वारा किया जाएगा। समग्र पूर्णतः निशुल्क है। इसका भुगतान शासन द्वारा ही किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button