ताजा ख़बरें

कैमोर पुलिस ने किया 04 लाख 97 हजार रुपए कैश जप्त!

कटनी

लोकेशन /कटनी

कैमोर पुलिस ने किया 04 लाख 97 हजार रुपए कैश जप्त!

कटनी- पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ़ के.पी.सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22.4.2024 को थाना प्रभारी अरविंद कुमार चौबे के नेतृत्व में

आज बाइस अप्रैल .2024 को थाना कैमोर पुलिस के द्वारा आदर्श आचार संहिता के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों के पालन में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान चेकिंग के देवरी मझगवां रोड पर वाहन मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21एमई 6371 को रोक कर चेक किया गया तो वाहन मोटरसाइकिल के थैले में 4,97000 रखे मिले वाहन चालक से नाम ,पता व उक्त राशि के संबंध में पूछने पर अपना नाम नीरज पांडे व पिता रामाधार पांडे उम्र 42 वर्ष निवासी देवी मझगवां थाना कैमोर जिला कटनी का उक्त रकम 04 लाख 97 हजार रुपए जो पेट्रोल पंप की बिक्री का पैसा जो अपने मालिक को देने जा रहा था उक्त राशि को राहगीरों गवाहनों के समक्ष पंचनामा तैयार कर मौके पर जप्त किया गया। नीरज पांडे के द्वारा उक्त राशि के संबंध में वैद्य दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों के सत्यापन पर उक्त जप्त राशि 4 लाख 97 हजार रुपए को नीरज पांडे को हिदायत देकर सुपुर्द किया गया ।

-इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री अरविंद कुमार चौबे के नेतृत्व में सउनि अखिलेश कुमार मिश्रा ,सउनि श्याम बिहारी तिवारी, आरक्षक 216 अजीत तिवारी ,आरक्षक 370 सुशील पटेल की मुख्य भूमिका रही ।

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से जिला ब्यूरो राजेश केवट की रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button