अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद ने दुबई वॉक मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है। इस प्लान में दुनिया का पहला वातानुकूलित वॉकवे भी शामिल है। यह प्रोजेक्ट साल 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस पहल से दुबई स्थित अल रास के 7 से अधिक आवासीय विकास क्षेत्रों में 2.50 लाख निवासियों को लाभ होगा। परियोजना में माइक्रो क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, आर्ट डिस्प्ले जोन और इंटरेक्टिव तकनीक शामिल हैं। बता दें, अल रास ऐसी जगह है, जहां प्रामाणिक विरासत और ऐतिहासिक बाजार साथ आते हैं। पैदल चलने वालों के लिए रास्ते छायादार विश्राम स्थलों के साथ डिजाइन किए गए हैं।

6500 किमी बड़ा प्रोजेक्ट 2040 तक होगा पूरा

इस प्रोजेक्ट में वातानुकूलित पैदल मार्ग भी शामिल है। साथ ही इसे इंटरेक्शन को बढ़ावा देने और यात्रा की दूरी को कम करने डिजाइन किया गया। हरे- भरे स्थान के साथ वॉकवे उच्चतम अंतर्राष्ट्रीय मानकों को गुणवत्ता बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। दुबई वॉक मास्टर प्लान का 6,500 किलोमीटर का नेटवर्क है। योजना का लक्ष्य 2040 तक पैदल यात्री और सॉफ्ट मोबिलिटी को 13% से बढ़ाकर 25% करना है। इसे दुबई 2040 अर्बन मास्टर प्लान से जोड़ा गया है, ताकि स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जा सके।