देश की राजधानी दिल्‍ली से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) का पत्‍ता कट चुका है. ढाई दशक से भी ज्‍यादा के इंतजार के बाद बीजेपी सरकार में आई है.अब दिल्‍ली की भाजपा सरकार जनता से किए गए हर वादे को पूरा करने में जुटी है. इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है. रेखा गुप्‍ता की सरकार के टारगेट पर सबसे पहले अरविंद केजरीवाल का पेट प्रोजेक्‍ट मोहल्‍ला क्लिनिक है. दिल्‍ली के हेल्‍थ मिनिस्‍टर पंकज सिंह ने इसको लेकर बड़ी घोषणा की है. वहीं, आयुष्‍मान भारत योजना को लेकर भी अहम ऐलान किया गया है. दिल्‍ली सरकार इस यूनिवर्सल हेल्‍थ स्‍कीम को लागू करने को लेकर जल्‍द ही केंद्र सरकार के साथ करार करेगी. इसके लिए टाइम भी तय कर दिया गया है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने मंगलवार को कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को लागू करने के लिए 10 अप्रैल को केंद्र के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्‍टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगी. इसका लक्ष्य एक महीने के भीतर एक लाख लोगों को स्वास्थ्य कवर योजना के लिए रजिस्‍टर्ड करना है. फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने दिल्‍ली में आयुष्‍मान भारत योजना को नेशनल कैपिटल में लागू करने का वादा किया था. अब इसे पूरा करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने आयुष्‍मान भारत स्‍कीम को दिल्‍ली में लागू करने से इनकार कर दिया था.

5 लाख रुपये का हेल्‍थ कवर
AB-PMJAY भारत की आबादी के आर्थिक रूप से कमज़ोर निचले 40 प्रतिशत हिस्से में शामिल 12.37 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ लाभार्थियों को अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करता है. 29 अक्टूबर 2024 को केंद्र सरकार ने 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार लाभ प्रदान करने के लिए AB-PMJAY का विस्तार किया.

मोहल्‍ला क्लिनिक पर एक्‍शन
दिल्‍ली की भाजपा सरकार मोहल्‍ला क्लिनिक पर पैनी नजर बनाए हुए है. अरविंद केजरीवाल के पेट प्रोजेक्‍ट मोहल्‍ला क्‍लीनिक पर कैंची चलाने की तैयारी है. दिल्‍ली के हेल्‍थ मिनिस्‍टर पंकज सिंह ने किराए की जमीन पर चल रहे नॉन एक्टिव मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने और उनकी जगह सरकारी जमीन पर नए क्लिनिक खोलने की योजना की भी घोषणा की. पंकज सिंह ने कहा, ‘प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में किराए के परिसर में लगभग सात मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं. चूंकि हमारे पास अपनी जमीन है, तो क्यों न वहां (मोहल्ला क्लीनिक) बनाए जाएं? किराए पर चल रहे लगभग 160 ऐसे क्लीनिक जो ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दिया जाएगा.’