दंपति पर हथौड़े से हमला: पति की मौत, खून से लथपथ पत्नी से दुष्कर्म

दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला हत्या और रेप का मामला सामने आया है, जहां हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं. दिल्ली में एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे युवक ने एक दंपत्ति पर हथौड़े से हमला कर दिया. फिर दोनों को मरा हुआ जानकर खून से लथपथ महिला के साथ रेप किया. इसके बाद भाग निकाला. हैवानियत की ये घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ स्थित कटवारिया सराय इलाके की है.
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दंपत्ति को एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बताई रही है. हत्या और रेप के आरोपी को पुलिस ने रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अखिलेश (40) के रुप में हुई है. आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या और रेप की बात बताई है.
आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया
आरोपी ने बताया कि उसने पहले पति पर हथौड़े से हमला किया. उसकी मौत हो जाने के बाद उसने पत्नी के सिर पर हथौड़े से हमला किया. जब उसको लगा की दोनों मर चुके हैं, तो उसने अपनी हवस मिटाने के लिए महिला को मृत समझकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद मौके से भाग निकाला. आरोपी ने बताया कि महिला के पति ने उसको बहुत बेइज्जत किया था. उसे ऐसा लगता था कि महिला की किसी अन्य युवक नजदीकियां बढ़ गई हैं. इसी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
महिला के पति ने आरोपी को डांटा
बताया जा रहा है कि महिला के पति और आरोपी अखिलेश दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करते थे. अगल-बगल ही दोनों का कमरा था. ऐसे में अखिलेश और महिला की बात होने लगी, लेकिन अखिलेश की महिला पर बुरी नजर रहने लगी. जब इस बात की खबर उसके पति को लगी तो उसने पत्नी को कहा कि वो अखिलेश से दूर रहे. यही नहीं पति ने अखिलेश को भी डांटा.
नशे की हालत में की हत्या और रेप
इधर अखिलेश को ये लगता था कि महिला की किसी अन्य युवक नजदीकियां बढ़ गई हैं, इसलिए वो उसे अनदेखा कर रही है. महिला ने भी उसे दूर रहने के लिए कहा तो वो आवेश में आ गया. इसके बाद 21 मई की सुबह चार बजे नशे में दंपती के घर पहुंचा. उसने यहां पहले पति की हत्या की. बाद में पत्नी पर हमला कर उसके साथ रेप किया. वहीं पुलिस ने बताया कि 21 मई की सुबह किशनगढ़ थाना क्षेत्र के एक कमरे में दंपती खून से लथपथ मिले.
इसके बाद महिला का इलाज के दौरान मेडिकल करया गया तो पता चला कि उसके साथ रेप किया गया है. शादीशुदा बेटी ने माता-पिता की पहचान की. पुलिस ने उसकी तहरीर पर हत्या और रेप का मामला दर्ज किया. फिर मामले की जांच शुरू की. इस मामले में आरोपी अखिलेश को रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया गया.