अभिनेता राणा दग्गुबाती का चर्चित शो ‘राणा नायडू’ अब एक बार फिर चर्चाओं में है। क्योंकि इस शो का दूसरा सीजन आने की तैयारी में है। फैंस पिछले काफी वक्त से ‘राणा नायडू 2’ का इंतजार कर रहे हैं। अब इस शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जिससे शो के चाहने वाले फैंस काफी उत्साहित हो सकते हैं।

मई के पहले हफ्ते तक हो सकती है घोषणा
नेटफ्लिक्स के शो ‘राणा नायडू’ का अगला सीजन यानी ‘राणा नायडू 2’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और इसके बारे में जानकारी चाहते हैं। अब शो को लेकर जो ताजा अपडेट सामने आ रही है, उसके मुताबिक, नेटफ्लिक्स मई 2025 के पहले हफ्ते में इस शो के स्ट्रीमिंग की तारीख की घोषणा कर सकता है। यानी जल्द ही फैंस को शो को लेकर एक बड़ी जानकारी मिलने वाली है। उम्मीद ये भी है कि शो मई लास्ट या जून तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकता है। शो में राणा दग्गुबाती और वेंकटेश प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

पूरी हो चुकी है शूटिंग
करण अंशुमान द्वारा निर्देशित इस शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से निपटाया जा रहा है। अभिनेता राणा दग्गुबाती इस समय मुंबई में अपने कैरेक्टर के लिए डबिंग कर रहे हैं।

भाषा और अश्लीलता को लेकर उठा था विवाद
‘राणा नायडू’ का पहला सीजन अपनी रिलीज के बाद काफी विवादों में भी रहा था। क्योंकि शो में काफी ज्यादा गालियां थीं। ऐसे में शो की भाषा को लेकर काफी विवाद हुआ था। वहीं इस वेब सीरीज को इसके अश्लील कंटेंट के लिए भी काफी ट्रोल किया गया था। आलोचना के जवाब में निर्माताओं ने कथित तौर पर दूसरे सीजन के लिए स्पष्ट भाषा को कम कर दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि इस सीजन में भाषा पर ध्यान दिया गया होगा और अधिक अश्लीलता भी देखने को नहीं मिलेगी।