मंड्या में होली उत्सव के दौरान 41 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, 2 की मौत
मालवल्लि ((मंड्या) ) के टी. कागेपुरा स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान के 41 छात्रों को शुक्रवार को होली उत्सव के लिए तैयार किए गए भोजन के सेवन के बाद तबीयत बिगड़ने की शिकायत हुई. प्रभावित छात्रों में 22 मेघालय से हैं. इनमें से दो छात्रों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मेघालय सरकार ने दो अधिकारियों को जांच के लिए कर्नाटक भेजा.
इस दूषित भोजन के कारण न केवल हॉस्टल के छात्र बल्कि राजस्थान समुदाय के करीब 60 लोग भी बीमार पड़ गए. इनमें से कई को मांड्या और मैसूरु के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें उल्टी और दस्त जैसी शिकायतें थीं.
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है और शवों को उनके गृह राज्य भेजने की तैयारी की जा रही है. फूड पॉइजनिंग घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दूषित भोजन सप्लाई करने वाले होटल को सील कर दिया गया है. होटल मालिक, हॉस्टल वार्डन और स्कूल प्रबंधन सचिव को गिरफ्तार किया गया है.