प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र का वार्षिक अधिवेशन कुक्षी में बीस दिसम्बर को होगा आयोजित जिसमें जिले भर के पेंशनर होंगे उपस्थित
प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र का वार्षिक अधिवेशन कुक्षी में बीस दिसम्बर को होगा आयोजित जिसमें जिले भर के पेंशनर होंगे उपस्थित
प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन तहसील कुक्षी के तत्वावधान में पेंशनर डे के उपलक्ष्य में धार जिले का जिला स्तरीय प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन का सम्मेल 20/12/24 को माननीय प्रांताध्यक्ष महोदय प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र श्री श्याम जी जोशी के मुख्य आतिथ्य में तथा जिलाध्यक्ष प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन ओमप्रकाश जी वर्मा की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे से ग्रैंड विनायक होटल सिंघाना रोड सब्ज़ी मंडी के सामने कुक्षी में आयोजित होगा । अतः समस्त प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यो को आमंत्रित करते हुए हर्ष हो रहा हे। कृपया आप अपने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल और यादगार बनाएं। चम्पालाल पाटीदार, प्रातिउपाध्यक्ष पेंशनर्स प्रमुख रामचन्द्र जाट
जयनारायण जाट बदनावर तहसील अध्यक्ष, श्याम गुप्ता कुक्षी तहसील अध्यक्ष ने आह्वान किया है कि अधिक से अधिक पेंशनर साथी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें।