ताजा ख़बरें

श्रीरामचरित लीला समारोह 19 से 21 जनवरी तक सेठानी घाट पर होगा आयोजित

श्रीरामचरित लीला समारोह 19 से 21 जनवरी तक सेठानी घाट पर होगा आयोजित
__________________________________________
22 जनवरी को श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पूर्व श्रीरामकथा के विशिष्ट चरित्रों पर आधारित श्रीरामचरित लीला समारोह का आयोजन जिले के सेठानी घाट पर 19 से 21 जनवरी तक सायं 6 बजे से किया जायेगा। यह कार्यक्रम संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित होगा। कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने जिला पंचायत और नगरपालिका को कार्यक्रम की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं।
श्री रामचरित लीला समारोह में पहले दिन 19 जनवरी की श्री हनुमान लीला का आयोजन किया जाएगा। जिसके निर्देशन भोपाल के चंद्रमाधव बारीक करेंगे। दूसरे दिन 20 जनवरी को जबलपुर के संजीव गर्ग के निर्देशन में भक्तिमति शबरी लीला और 21 जनवरी को बैतूल के राकेश वरकड़े के निर्देशन में निषादराज गुहा लीला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में संगीत संयोजन मिलिंद त्रिवेदी और किशन रॉय तथा आलेख योगेश त्रिपाठी का रहेगा।
May be an image of ‎4 people, temple and ‎text that says "‎22 जनवरी को श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण- प्रतिष्ठा पूर्व श्रीरामकथा के विशिष्ट चरितों आधारित मोहनयाटव पमेन्टसिह ।।श्रीरामचरित लीला لل समारोह 19 21 जनवरी 2024, सायं 6.00 बजे से सेठानी वाट परिसर, नर्मदापुरम ලෙ 19 जनवरी, 2024 श्री हनुमान लीला निर्देशक- चन्द्रमाधब बारीक, भोपाल 20 जनवरी, 2024 भक्तिमति शबरी लीला निर्देशक- संजय गर्ग, जबलपुर 21 जनवरी, निषादराज गुह्य लीला निर्देशक- राकेश बरवड, बैतूल संगीत संयोजन आलेख- योगेश Fllw 160 A मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग प्रतिष्ठा आयोजन सहयोग जिला प्रशासन, नर्मदापुरम आप सभीसा सादर आमत्रित प्रवेश नि:शुल्क‎"‎‎

Related Articles

Back to top button