ताजा ख़बरें

अंधे कत्ल का किया गया सागौर पुलिस द्वारा पर्दाफाश ।

अंधे कत्ल का किया गया सागौर पुलिस द्वारा पर्दाफाश ।

अंधे कत्ल का किया गया सागौर पुलिस द्वारा पर्दाफाश ।

सागौर पुलिस ने सनसनीखेज अंधेतकत्ल का खुलासा किया है दिनांक 08.12.2023 को खेडा रोड सागौर में एक खेत के किनारे अज्ञात शव जिसका सिर , चेहरा पुरी तरह कुचला पडा होने की पुलिस थाना सागौर को सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मृतक अजय पिता मोहन दसाने उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बागवानिया थाना धामनोद जिला धार का शव होना पाया घटना पर सागौर पुलिस द्वारा धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया दौराने विवेचना मोबाईल काल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी लखन पिता दिनेश बुन्दड उम्र 20 वर्ष,कुलदिप पिता दिनेश बुन्दड उम्र 19 वर्ष व कमल पिता भेरूसिंह डोडियार उम्र 25 वर्ष निवासी सतनाला थाना पीथमपुर जिला धार को राउण्ड अप कर सख्ती से पूछताछ करते आरोपीयो ने बताया कि लखन के किराये के कमरे में मृतक अजय रहता था अजय ने दिनांक 07.12.2023 को लखन की पत्नी के बारे में अपशब्द कहे थे जिससे गुस्से मे आये मकान मालीक लखन ने अपने किरायेदार के साथ मारपीट कर उसे अचेत अवस्था मे अपने भाई कुलदीप व दोस्त कमल के साथ मिलकर सागौर के पास खेडा रोड पर सुनसान इलाके में खेत के पास अजय की हत्या कर शव को पत्थर से कुचल दिया,उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए एएसपी श्री इन्द्रजित बाकलवार व सीएसपी श्री अमित मिश्रा पीथमपुर को निर्देश दिए थे, जिस पर सीएसपी अमित मिश्रा ने विशेष टीम गठित की पुलिस थाना सागौर की टीम द्वारा दिनांक 15.12.23 को आरोपी लखन, कुलदीप व कमल को गिरफ्तार किया जाकर उक्त घटना का खुलाशा किया गया व आरोपीयो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सागौर उनि नरबदसिंह ठाकुर, कार्य.सउनि गौरीशंकर सोलंकी, प्र.आर.249 रवि शैलीवाल, कार्य. प्र.आर.835 रोशन गोड, आरक्षक 193 भुषण कामले,आर.212 रवि चौधरी ,आर.937 चंदरसिंह गावंड ,आर.910 प्रदीप यादव व सायबर सेल से प्र.आर. सर्वेशसिंह, आर.223 प्रशांत सिंह चौहान व आर. 901 शुभम शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है । उक्त टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा पृथक से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button