ताजा ख़बरें

जिले में जितने भी ब्लैक स्पॉट है, उन्हें पहले कवर कर ख़त्म किया जाए 

धार

जिले में जितने भी ब्लैक स्पॉट है, उन्हें पहले कवर कर ख़त्म किया जाए 

अधिक रेडियम वाले दुर्घटना से बचाव के संकेतक लगाएं । जिससे लोगों को पहले ही पता चल जाए आगे वाला मार्ग दुर्घटना क्षेत्र है। जहां पर भी रंबल स्ट्रिप खराब हो चुकी है उसे रिपेयर करें। दुर्घटना वाले क्षेत्र में रेड लाइट वाली एलईडी लगाएं । वाहनों पर ओवर स्पीड पर चालानी कार्यवाही करें । ऑनलाइन चालानी कार्यवाही का प्रस्ताव भेजे ताकि स्पीड में चलने वाले वाहन पर चालानी कार्यवाही की जा सके। यह निर्देश कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्टर सभागृह में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि जिला में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन करें । बैठक में यातायात पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले के अत्यधिक दुर्घटना वाले क्षेत्रों का ड्रोन कैमरे के माध्यम से बनाए गए वीडियो फुटेज एवं फोटोज का अवलोकन किया गया । समस्त ब्लैक स्पॉट एवं अधिक दुर्घटना जनित क्षेत्रों का गंभीरता से विश्लेषण किया गया। बैठक में समस्त क्षेत्रों पर आवश्यक परिशोधन कार्य किये जाने के सड़क निर्माण एजेंसी को दिए गए। साथ ही विगत वर्षों में हुई दुर्घटनाओं के आंकड़ो का विश्लेषण कर दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने एवं समाधान हेतु आवश्यक निर्देश समस्त विभागों को दिए गए, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिले में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। इसके साथ ही और अधिक सुधारात्मक कार्य किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में विगत माह मे घटित हुई गंभीर सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरणों का भी विश्लेषण कर जिला सड़क सुरक्षा की उप समिति को मौके पर निरीक्षण करने, दुर्घटनाओ के कारणों का पता लगाने एवं उनके समाधान व सुझाव हेतु निर्देशित किया गया। जिले में सड़क दुर्घटनाओं के मामलो मे त्वरित चिकित्सा सेवा प्रणाली अधिक सदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में दिए गए निर्देशो का समस्त विभागों द्वारा सख्ती से पालन करने की हिदायत दी । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, समस्त रोड़ निर्माण एजेंसी के अधिकारी, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार श्री रोहित निक्कम आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button