वाराणसी एयरपोर्ट: रनवे पर जा रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, यात्री गिरफ्तार
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को वाराणसी से मुंबई जाने के लिए एप्रन से रनवे पर जा रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की गई। यह देख क्रू मेंबर ने यात्री को रोका और पायलट को सूचना दी।
पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस एप्रन पर लाया। एप्रन पर आने के बाद दोनों यात्रियों को विमान से उतार कर और सुरक्षाकर्मियों को सौंपा गया। सुरक्षाकर्मियों ने उनसे पूछताछ शुरू की। वहीं, विमान की भी जांच की गई। जिससे विमान लगभग एक घंटे देरी से रवाना हो सका।
जानकारी के अनुसार, अकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपी 1498 मुंबई से शाम चार बजे उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम 6:20 बजे पहुंचा। फिर वही विमान क्यूपी 1497 बनकर वाराणसी से मुंबई के लिए शाम 6:45 बजे उड़ान भरने के लिए एप्रन से रनवे की ओर जा रहा था।
एक घंटे बाद उड़ा विमान
जौनपुर के गौरा बादशाहपुर निवासी यात्री सुजीत सिंह द्वारा विमान का इमरजेंसी डोर खोलने का प्रयास किया गया। क्रू मेंबर्स ने तत्काल इसकी सूचना पायलट को दी। पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस किया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। यात्री को विमान से उतारने के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है। इस दौरान सभी प्रक्रियाओं के बाद विमान एक घंटे देरी से पुनः रवाना हुआ।

रोहिणी आचार्य का बड़ा खुलासा: तेजस्वी यादव पर गालियां और मारपीट का आरोप, कहा- कोई बेटी पिता को न बचाए!
नकली नोटों का बड़ा खुलासा : जर्मन किताबें पढ़कर 10वीं पास ने शुरू किया था करंसी छापना...5-6 लाख खपा चुका था
बिजली बिल के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला...पूर्व विधायक ने खून से लिखा पत्र, सरकार को ठहराया जिम्मेदार!
दर्दनाक हादसा: पत्थर खनन में दबे 2 मजदूर, कई अभी भी मलबे में, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: स्नाइपर समेत 15 लाख के 3 इनामी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद!"
ठंड का कहर : भोपाल-इंदौर समेत 20 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानिए आपके जिले का हाल