साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. टिंडर एप के जरिए युवकों को फंसाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 62 से सामने आया है, जहां टिंडर वाली गर्लफ्रेंड ने एक इंजीनियर को 66 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पहले टिंडर एप पर इंजीनियर युवक की महिला साइबर ठग से दोस्ती हुई. फिर उसने युवक को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए.

नोएडा सेक्टर 62 में रहने वाले इंजीनियर कपिल के साथ ये धोखाधड़ी हुई. कपिल टिंडर एप चलाते थे. साल 2023 में उनके पास शुभांगी मौटी नाम की आईडी से एक महिला की रिक्वेस्ट आई. कपिल ने महिला की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. दोनों ने एक-दूसरे के बारे में जाना. उन्होंने प्रोफाइल, प्रोफेशन, परिवार और हॉबी को लेकर बात हुई.

बीमारी और जॉब छूटने के नाम पर मांगे पैसे
इस तरह दोनों के बीच बातें बढ़ती गईं और दोनों की गहरी दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ नंबर एक्सचेंज किए और व्हाट्सएप, टेलीग्राम पर भी जुड़ गए. बात होते-होते काफी दिन बीत गए. इसी दौरान एक बार शुभांगी ने कपिल को बताया कि उसकी जॉब छूट गई है और बीमार है. ये कहकर उसने कपिल से पैसे मांगे. बीमारी का सुनकर कपिल भी शुभांगी के पास कभी 500 रुपये तो कभी 1500 तो कभी एक हजार रुपये ट्रांसफर करता रहता था.

शुभांगी तबीयत खराब होने का बहाना करती रहती और फिर कपिल से पैसे मांगती रहती. इसी तरह ये सिलसिला चलता रहा. एक बार शुभांगी के परिजन और वकील बनकर दो ठगों ने कपिल के पास फोन किया और उसे ही शुभांगी की बीमारी का जिम्मेदार बताया. जब कपिल ने विरोध किया तो उन्होंने कपिल को पुलिस में शिकायत करने और जान से मारने की धमकी दी. ऐसे में कपिल डर गया.

दो साल में 294 बार कराई पेमेंट
पैसे ट्रांसफर करने का सिलसिला 2 साल तक चला. जून 2023 से लेकर फरवरी 2025 तक ठग उससे पैसे ऐंठते रहे. धीर-धीरे उन्होंने कपिल से बड़ी रकम लेनी भी शुरू कर दी थी. कपिल ने फरवरी में ठगों को पैसे देने बंद कर दिए तो उनकी धमकी शुरू हो गई, लेकिन कपिल ने फिर पैसे न डालकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. ठगों ने दिल्ली, जयपुर और नोएडा के अलग- अलग बैंक खातों में कपिल से पैसे ट्रांसफर कराए थे. गर्लफ्रेंड ने 294 बार में करीब 66 लाख 22 हजार रुपये ऐंठे. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.