दिल्ली में प्रदूषण का रेड अलर्ट, दिवाली से पहले हवा हुई बेहद खराब
दिवाली से पहले ही दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति भीषण गंभीर श्रेणी में पहुंचती हुई नजर आ रही है. गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 234 दर्ज किया गया है, जो कि खराब श्रेणी में आता है. वहीं, चार इलाकों में प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां AQI 300 से 400 के बीच पहुंच गया है. मौसम की बात करें तो आज दिल्ली में हल्का कोहरा रहने की संभावना है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
दिल्ली-NCR में AQI का स्तर दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को सबसे ज्यादा AQI वजीरपुर का 341 दर्ज किया गया है, जबकि सबसे कम AQI एनएसआईटी द्वारका का 118 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब की श्रेणी में आता है. आने वाले दिनों में AQI के स्तर के और भी बढ़ने की संभावना है. वजीरपुर सहित दिल्ली के चार इलाकों में प्रदूषण का रेड अलर्ट है, जिसमें सीआरआरआई मथुरा रोड 311-AQI, द्वारका सेक्टर-8 335-AQI और आनंद विहार 337-AQI दर्ज किया गया है. दिल्ली में जिस तरह से धुंध की चादर आसमान में पैर पसार रही है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में AQI अपनी पीक लेवल पर पहुंच जाएगा. दिवाली पर AQI 500 के पास पहुंच सकता है.
जानें दिल्ली के 22 इलाकों का AQI
दिल्ली के 22 इलाकों में गुरुवार को AQI खराब श्रेणी में पहुंच गया है. अलीपुर में 248, शादीपुर में 215, आईटीओ में 228, सिरी फोर्ट में 251, आरके पुरम में 224, आया नगर में 209, आईजीआई एयरपोर्ट में 277, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 216, नेहरू नगर में 230, पपड़गंज में 242, अशोक विहार में 250, जहांगीरपुरी में 289, रोहिणी में 261, विवेक विहार में 270, मेयर ध्यानचंद स्टेडियम में 211, नरेला में 250, ओखला फेस-2 में 253, बवाना में 276, मुंडका में 297, इहबास दिलशाद गार्डन में 256, चांदनी चौक में 280 और बुराड़ी क्रॉसिंग में 217 AQI दर्ज किया गया हैं.
GRAP-1 लागू
सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में हवा की स्थिति चिंताजनक हो गई है. नोएडा का ओवरऑल AQI-298, गाजियाबाद का AQI- 267 और गुरुग्राम का AQI- 224 पहुंच गया है, जो कि खराब श्रेणी में आता है. आने वाले दिनों में इसके और गंभीर श्रेणी में पहुंचने की संभावना है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में GRAP-1 के नियमों को लागू किया गया है, जिसके तहत कई कामों पर रोक लगा दी गई है. वहीं, कई कामों में जरूरी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.
मौसम की बात करें तो आज बीते दिनों के मुकाबले दिन ज्यादा ठंडा रहेगा. बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

रोहिणी आचार्य का बड़ा खुलासा: तेजस्वी यादव पर गालियां और मारपीट का आरोप, कहा- कोई बेटी पिता को न बचाए!
नकली नोटों का बड़ा खुलासा : जर्मन किताबें पढ़कर 10वीं पास ने शुरू किया था करंसी छापना...5-6 लाख खपा चुका था
बिजली बिल के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला...पूर्व विधायक ने खून से लिखा पत्र, सरकार को ठहराया जिम्मेदार!
दर्दनाक हादसा: पत्थर खनन में दबे 2 मजदूर, कई अभी भी मलबे में, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: स्नाइपर समेत 15 लाख के 3 इनामी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद!"
ठंड का कहर : भोपाल-इंदौर समेत 20 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानिए आपके जिले का हाल
दिल्ली ब्लास्ट से पहले घबराया हुआ था उमर, नए CCTV से हुआ खुलासा