प्यार, अपहरण और साजिश… दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले से अपहरण की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला के शादी से इंकार करने पर युवक ने उसके बच्चे का अपहरण कर लिया. वह उसे लेकर सुहेलदेव एक्सप्रेस से जा रहा था, तभी दिल्ली पुलिस ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ शुरू कर दी है.

यह पूरा मामला दक्षिण-पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी का है. 12 अक्टूबर को बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसका अपहरण हो गया. उसके पिता ने तुरंत पीसीआर कॉल बच्चे के गायब होने की सूचना दी. उन्होंने शक जताया कि एक व्यक्ति पर बच्चे के अपहरण का शक जताया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

लखनऊ से हुई अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी
इंस्पेक्टर रिजवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपहरणकर्ता को ट्रेस कर 8 घंटे के अंदर ही लखनऊ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया, जहां से उन्होंने बच्चे को सुरक्षित बरामद किया. आरोपी बच्चे को लेकर सुहेलदेव एक्सप्रेस में बच्चे को लेकर यात्रा कर रहा था. इस बीच पुलिस ने लखनऊ रेलवे स्टेशन पर उसे दबोच लिया. आरोपी की पहचान अयोध्या के रहने वाले फूल विक्रेता सुधाकर सिंह (24) के तौर पर हुई है.

शादी के दबाव के लिए अपहरण
पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि बच्चे की मां बीते एक साल से सोशल मीडिया के माध्यम से सुधाकर के संपर्क में थी. वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन महिला ने शादी करने से इंकार कर दिया था. वह शादी पर लगातार शादी का दबाव बना रहा था. इसी बीच बात नहीं मानने पर उसने पहले बेटे को अपहरण करने की धमकी और फिर अपहरण कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बच्चे की मां से शादी करना चाहता था.

शादी के लिए नहीं मानने पर उसने बच्चे का अपहरण कर लिया. वह उसे लेकर अपने पैतृक गांव जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे रास्त से ही गिरफ्तार कर लिया.