मोमोज खाते वक्त चली गोली, 22 वर्षीय युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश कितने बेखौफ हैं इसकी बानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार की शाम को गीता कॉलोनी इलाके में बीच मार्केट सरेराह एक 22 साल के युवक पर जानलेवा हमला हुआ. बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. मामला पैसों के लेन-देन का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, घायल युवक का भी आपराधिक इतिहास है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात तकरीबन 10 बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली थी कि गीता कॉलोनी इलाके में फायरिंग हुई है और गोली 22 साल के आदित्य जोकि गीता कालोनी का ही रहने वाला है. उसको लगी है. घायल आदित्य को उसके मामा मुरारी शर्मा ने कड़कडूमा स्थित डॉ हेडगेवार हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. गोली आदित्य की पीठ में लगी हुई है.
पत्नी के साथ मोमोज खाने आया था
पुलिस के मुताबिक, अस्पताल से खबर मिली थी कि एक युवक झगड़े में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद मौके पर तफ्तीश के लिए पहुंची, पुलिस टीम को घटना स्थल पर SBI के ATM के पास सड़क पर खून के निशान मिले. शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि घायल आदित्य अपनी पत्नी भूमि के साथ सोमवार शाम को ATM के पास की दुकान पर मोमोज खाने आया था, दोनों मोमोज खा रहे थे कि तभी आदित्य की पीठ में गोली लगी. डॉक्टरों के मुताबिक, गोली उसकी रीढ़ की हड्डी में फंसी हुई है.
आदित्य की पत्नी ने बताया कि दोपहर में ही आदित्य के 3/40 साथियों ने पैसे लौटाने को लेकर धमकी दी थी. बताया ये भी जा रहा है कि आदित्य का भी आपराधिक अतीत है. इसी साल जून 2025 में प्रीत विहार थाने की पुलिस ने लूट समेत कई संगीन धाराओं में उसे गिरफ्तार कर चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये वारदात पैसे के लेन-देन के विवाद के चलते हुई है.
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इलाके में लगे CCTV फुटेज और लोगों के बयानों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

मार्गशीर्ष मास का पहला सोम प्रदोष व्रत: 17 नवंबर को या 18 नवंबर को? जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त!"
रोहिणी आचार्य का बड़ा खुलासा: तेजस्वी यादव पर गालियां और मारपीट का आरोप, कहा- कोई बेटी पिता को न बचाए!
नकली नोटों का बड़ा खुलासा : जर्मन किताबें पढ़कर 10वीं पास ने शुरू किया था करंसी छापना...5-6 लाख खपा चुका था
बिजली बिल के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला...पूर्व विधायक ने खून से लिखा पत्र, सरकार को ठहराया जिम्मेदार!
दर्दनाक हादसा: पत्थर खनन में दबे 2 मजदूर, कई अभी भी मलबे में, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: स्नाइपर समेत 15 लाख के 3 इनामी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद!"