दुर्घटना में बाकानेर लैब टेक्नीशियन की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत।

दुर्घटना में बाकानेर लैब टेक्नीशियन की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत।
धरमपुरी// सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाकानेर लैब टेक्नीशियन पद पर मनोज जर्मन पदस्थ थे। दिनांक 26/04/ 2025 शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरबन से ड्यूटी कर मनावर आ रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन से टक्कर के दौरान दुर्घटना हो गई उनका वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया जहां ट्रीटमेंट के लिए मनावर रैफर किया उसके बाद बड़वानी रेफर करते हुई बड़वानी से अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर रेफर किया गया था उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया हेड इंजरी होने के कारण उनकी इलाज के दौरान सोमवार को इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल में निधन हो गया।