तालाब का विधायक ने किया भूमिपूजन।

तालाब का विधायक ने किया भूमिपूजन।
उमरबन विकासखंड की ग्राम लवाणी-सुराणी में जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए जाने वाले तालाब का भूमिपूजन मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा द्वारा किया गया। जल संसाधन विभाग द्वारा तालाब की कुल लागत एक करोड़ 93 लाख ओर दो करोड़ केनाल में खर्च होगे जिससे क्षेत्र में गर्मी में ग्रामीणों को तालाब बनने से राहत मिलेगी विधायक प्रतिनिधि पर्वत चौहान ,आजाद सिंह चौहान राजू सरपंच दाबिया सलीम खान द्वारा किया गया।
धरमपुरी से निक्की राठौड़ की रिपोर्ट