सावदा पिंपरुड रोड पर भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत, रावेर इलाके में पसरा मातम.


 माना जा रहा है कि सावदा-भुसावल रोड पर एक होंडा सिटी कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.  कुछ गंभीर रूप से घायल हैं.

 प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच भुसावल की ओर से आ रही कार क्रमांक एमएच 20 सीएच 8002 सावदा-भुसावल रोड पर पिंपरूड सावदा के बीच एक नींमके पेड़ से टकरा गई, जिससे गाडी पार्ट 100से150 फीट दूर तक बिखर गए।

 बताया जा रहा है कि इस कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से शुभम सोनार, मुकेश रायपुरकर, जयेश भोई की मौत हो गई है और माना जा रहा है कि विजय जाधव, गणेश भोई, अक्षय उन्हाले को जलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया है.  कार जिस पेड़ से टकराई उसकी पूरी छाल झड़ गई है।  बताया गया है कि यह कार रावेर  की है।


भिमराव कोचुरे जलगाव जिला संवाददाता