केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रक्षाताई खडसे की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं नियंत्रण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई...

 जिला विकास समन्वय एवं नियंत्रण समिति (दिशा)* की बैठक आज जिला योजना सभागार, कलेक्टर कार्यालय जलगांव में आयोजित की गई।  उक्त बैठक में अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रक्षाताई खडसे के साथ कपड़ा उद्योग मंत्री श्री श्री संजयजी सावकरे और सह-अध्यक्ष सांसद श्रीमती स्मिताताई वाघ* ने भाग लिया और विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

 इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रक्षाताई खडसे के माध्यम से निर्देशित किया गया कि विकास कार्यों को यथाशीघ्र पूरा कर नागरिकों को प्रत्येक योजना का तत्काल लाभ मिले, साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं-प्रधानमंत्री पिक बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मध्याह्न पोषण योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण जल आपूर्ति योजना, अमृत योजना, रोजगार गारंटी, दीन दयाल विद्युतीकरण योजना, बुनियादी सुविधाएं योजना, डिजिटल इंडिया योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना। , स्वच्छ भारत योजना, उज्जवल आश्वासन योजना,  जिले में दूरसंचार, राजमार्ग, रेलवे, खनन जैसे विभिन्न केंद्र सरकार द्वारा अनुशंसित विभिन्न योजनाओं जैसे सर्व शिक्षा योजना, एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन, राष्ट्रीय भूमि रिकॉर्ड जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और समीक्षा की गई।

 इस बैठक में *केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रक्षाताई खडसे के साथ कपड़ा उद्योग मंत्री श्री संजयजी सावकरे*, सह-अध्यक्ष सांसद श्रीमती स्मिताताई वाघ, विधायक श्री सुरेश (राजुमामा) भोले, विधायक श्री चंद्रकांत सोनवणे, विधायक श्री. अमोल चिमनराव पाटिल, जिलाधिकारी श्री आयुष प्रसाद, जी.पी.  मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंकित, नगर निगम आयुक्त श्री ज्ञानेश्वर ढेरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक नखाते के साथ ही जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

भिमराव कोचुरे जलगाव जिला संवाददाता.