रावेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमोल जावले ने साढ़े सात एचपी से अधिक क्षमता वाले कृषि पंपों का बिजली बिल माफ करने की मांग

 
 महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में शुरू हो चुका है और आज इस सत्र का तीसरा दिन है.  इस मौके पर जलगांव जिले के रावेर के विधायक अमोल जावले ने विधानसभा में किसानों की समस्याओं पर अहम मुद्दा उठाया.  उन्होंने मांग की कि किसानों के हित में साढ़े सात एचपी से अधिक क्षमता वाले कृषि पंप उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जाए.  साथ ही, सोलर पंप के कारण पारंपरिक कृषि पंपों के लिए दिए जाने वाले बिजली कनेक्शन भी बंद कर दिए गए हैं।  इसलिए विधायक अमोल जावले ने विधानसभा में पुरजोर मांग की कि इन सोलर पंपों को दोबारा बिजली कनेक्शन दिया जाए.
 विधानसभा में बोलते हुए विधायक अमोल जावले ने कहा कि पिछले दिनों उनकी गठबंधन सरकार ने रावेर विधानसभा क्षेत्र में किसानों के लिए बिजली बिल माफी लागू की थी.  आमतौर पर साढ़े सात एचपी तक के कृषि पंपों को बिजली बिल से छूट दी जाती है.  हालाँकि, मेरे रावेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 29 हजार कृषि पंप हैं, जिनमें से लगभग 22 हजार कृषि पंप साढ़े सात एचपी से ऊपर के हैं।  भूमिगत जलस्तर (ग्राउंड वाटर लेवल) घटने के कारण यहां के किसानों को उच्च क्षमता वाले कृषि पंपों का उपयोग करना पड़ रहा है।  इसलिए बहुत कम किसानों को बिजली बिल माफी का लाभ मिला है.
 विधानसभा में बोलते हुए विधायक अमोल जावले ने एक और महत्वपूर्ण बात उठाई.  उन्होंने कहा कि सोलर पंप साढ़े सात एचपी क्षमता तक ही उपलब्ध कराये जाते हैं.  लेकिन, भूजल स्तर 200 फीट से भी नीचे चले जाने के कारण किसानों को इन सोलर पंपों का अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है.  इसलिए किसानों के हित में उन्होंने मांग की कि साढ़े सात एचपी से अधिक क्षमता वाले कृषि पंपों पर भी बिजली बिल माफी लागू की जाए। इसके अलावा पूर्व में परंपरागत कृषि पंपों को दिए जाने वाले बिजली कनेक्शन भी बंद कर दिए गए हैं सोलर पंप को.  इस स्थिति को देखते हुए विधायक अमोल जावले ने भी मांग कि उन कृषि पंपों को फिर से बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाना चाहिए.

जलगांव संवाददाता-भिमराव कोचुरे