डॉ बाबा साहब अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय में बधाई कार्यक्रम

डॉ बाबा साहब अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय में बधाई कार्यक्रम
जलगांव, 14 अप्रैल (जिमका समाचार सेवा) भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती जिला कलेक्टर कार्यालय के नियोजन समिति हॉल में उत्साह और अनुशासित माहौल में मनाई गई। जिला प्रशासन एवं सहायक आयुक्त, समाज कल्याण कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस सम्मान समारोह में बाबा साहब के विचारों को उजागर किया गया।
विधायक श्री. सुरेश भोले (राजुमामा), कलेक्टर श्री. आयुष प्रसाद, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती. मीनल कर्णवाल, सहायक आयुक्त समाज कल्याण श्री. योगेश पाटिल, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी श्री. कुर्बान तड़वी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आयोजित प्रेरणादायी व्याख्यान में धरणगांव महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. बी.एन. चौधरी ने “डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का ग्रामीण समाज एवं किसानों के लिए योगदान” विषय पर गहन एवं प्रभावी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बाबासाहेब के शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक सुधार कार्यों की समीक्षा करके श्रोताओं को प्रेरित किया।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभ का वितरण भी किया गया। इनमें परित्यक्त श्रमिकों के उत्तराधिकारियों को वित्तीय सहायता, विदेशी छात्रवृत्ति और स्वाधार योजना, कन्यादान योजना के तहत लाभ के प्रमाण पत्र और छात्रावास प्रवेश प्रमाण पत्र शामिल थे। इसके अलावा, कुछ विद्यार्थियों को जाति सत्यापन प्रमाण-पत्र तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र भी दिए गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. अंबेडकर को नमन करने के साथ ही उनके विचारों का प्रसार, सामाजिक समानता को बढ़ावा देना और वंचित वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना था। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग ने समन्वय स्थापित कर सावधानीपूर्वक योजना बनाई।