जबलपुर

धान उपार्जन में किसी व्यक्ति या एजेंसी के द्वारा गतिरोध पैदा करने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

धान उपार्जन में किसानों की समस्याओं के लिए कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने जारी किये  हेल्पलाइन नंबर धान उपार्जन केन्द्र पर किसी व्यक्ति अथवा एजेंसी द्वारा अवरोध पैदा करने पर होगी कार्यवाही          

जबलपुर धान उपार्जन के संबंध में जिला प्रशासन ने सिलसिलेवार वस्तुस्थिति से अवगत रहने के लिए एक गाइड  लाइन जारी कर  दी है ।
जबलपुर में समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी सभी उपार्जन केन्द्रों पर बिना किसी अवरोध के चालू है. किसानों से की ख़रीदी हो रही है. विगत वर्ष किसानों ख़रीदी की गई वेयरहाउस एसोसिएशन द्वारा सूखत और किराया भुगतान के मुद्दे पर मांगें रखी गई हैं. उक्त मांगों का किसानों से उपार्जन करने की प्रकिया से कोई सीधा संबंध नहीं है. किसानों भ्रमित न हो. किसान स्लाट बुकिंग कर उपार्जन केन्द्र पर जाकर बिना किसी बाधा के FAQ धान विक्रय कर सकते हैं. किसानों को तुलाई ,लदाई,सिलाई,या हमाली के नाम कोई राशि नहीं लगेगी 
यदि किसी उपार्जन केन्द्र पर किसानों को धान विक्रय करने में परेशानी हो रही हो तो वह सीधे जिला कलेक्टर को मोबाइल नम्बर 9407083130 वाटसअप कर सकते हैं. बजे तक चालू रहेगा। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नीलम उपाध्याय को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। किसान धान, ज्वार और बाजरा की खरीदी में आने वाली कठिनाईयों की जानकारी फोन नंबर 0761-3510012 पर दे सकते एवं उपार्जन केन्द्र पर किसानों से धान क्रय करने में यदि किसी व्यक्ति अथवा एजेंसी द्वारा अवरोध उत्पन्न कर शासकीय कार्य में बाधा पैदा की जायेगी तो उनके विरुद्ध कठोर दांडिक कार्यवाही की जायेगी. 
 

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए जबलपुर ब्यूरो चीफ रमाकांत दुबे की रिपोर्ट