लोकेशन -चन्देरी

जिला -अशोकनगर म.प्र.

जल संवर्धन की शपथ के साथ नवयुगलों ने दाम्पत्य जीवन में किया प्रवेश

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन दिनांक 09.05.2025 शुक्रवार को मेला ग्राउण्ड चन्देरी में आयोजित किया गया। इस विवाह सम्‍मेलन में 57 पंजीकृत जोडों में से 54 वर-वधुओं ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। जिसमें 46 कन्याओं के विवाह तथा 08 कन्याओं के निकाह संपन्न कराये गये है। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती पूजन के साथ किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चन्देरी श्री गौरीशंकर राजपूत द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी एवं कार्यक्रम की रूपरेखा से मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित जनों को अवगत कराया। तदोपरांत 46 जोडों का वैवाहिक वैदिक रीति-रिवाज एवं मंत्र उच्चारण के साथ पण्डित सुनील शर्मा द्वारा विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया एवं 08 कन्याओं का निकाह संपन्न कराया गया। विवाह उपरान्त समस्त 54 नवयुगलों एवं उनके परिवारजनों को जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल बचाने की शपथ दिलाई गई जो कि अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है। साथ ही सभी 54 जोड़ों को राशि  49000/- रू. के कन्या के नाम एकाण्ड पेयी चैक प्रदाय किये गये। 

कार्यक्रम में संगीतकार हरभजन पाल एवं उनके साथियों द्वारा वैवाहितक मंगलगीत गाकर वर-वधुओं को वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाएं दीं। 

इस अवसर पर एसडीएम अनुभाग चंदेरी श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी एवं श्री गौरीशंकर राजपूत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के निर्देशन में विभिन्न विभागों द्वारा व्‍यवस्‍थाएं एवं सेवाएं प्रदान की गई। इस दौरान श्री रविन्द्र लोधी मण्डल अध्यक्ष भाजपा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री संतोष कोली जी, जनपद सदस्य श्री रामसिंह आदिवासी, श्री तुलाराम आदिवासी, नगरपालिका पार्षद श्री आनंदसिंह, श्री शिशुपाल जी, श्री  हल्काई प्रेमनारायण पार्षद जी, सहित जनपद स्तरीय नियुक्त सेक्टर अधिकारी, कर्मचारी, ड्यूटी हेतु लगाये गये सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक, नगरपालिका कर्मचारी  उपस्थित रहे।

रिपोर्टर -सिद्धार्थ साद संवाददाता