सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
गरियाबंद
सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
छुरा- सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत नगर स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस थाना छुरा के तत्वाधान में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर अध्यक्षता डीएसपी सुश्री निशा सिन्हा विशेष अतिथि खोमन चंद्राकर के एल मतावले विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन सी साहू प्राचार्य कृष्णकांत यादव प्राचार्य जब्बार खान वरिष्ठ नागरिक शीतल ध्रुव समाजसेवी भूपत कन्नौज प्रभारी प्राचार्य आदि मंचासीन रहे सर्वप्रथम भारत मां का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया अतिथियों का स्वागत थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम, मोहन ठाकुर एएसआई , कृष्ण कुमार गिलहरे प्रधान आरक्षक, संतराम यादव एएस आई, धनुष निषाद आदि के द्वारा किया गया स्वागत उद्बोधन दिलीप मेश्राम द्वारा दिया गया अपने उद्बोधन में निशा सिन्हा ने कहा कि बढ़ते हुए साइबर क्राइम से कैसे बचाव करें इसके टिप्स दिए एवं अलर्ट रहने को कहा उन्होंने एक नंबर 1930 में कॉल करने को कहा मुख्य अतिथि की आसंदी से जितेंद्र चंद्राकर ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करने के उद्देश्य से यह सामुदायिक पुलिसिंग योजना चलाई जा रही है जनता बेझिझक पुलिस की सहायता लें और समाज के गतिविधियों में शामिल हो असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी दें खेल जीवन में समाजिकता और सहयोग सिखाता है इसके पश्चात नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय चुरा के एन एस एस के छात्र-छात्राओं द्वारा मंचन किया गया पश्चात वेटलिफ्टिंग खेल का प प्रदर्शन कुमकुम ध्रुव संध्या साहू देव निषाद द्वारा किया गया राज्य गीत के साथ तथा अतिथियों के द्वारा बैडमिंटन खेल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया प्रतियोगिता में नगर के विद्यालय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सेजेस हिंदी मीडियम स्कूल एकलव्य विद्यालय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि शामिल हुए उनके मध्य बालक एवं बालिका वर्ग में बैडमिंटन खो -खो एवं कबड्डी की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें बैडमिंटन बालक वर्ग में प्रथम अभिषेक नामदेव थानेंद्र साहू द्वितीय नामदेव धनराज एकलव्य विद्यालय बालिका वर्ग में प्रथम गीतिका ओजस्विता सेजेस हिंदी मीडियम द्वितीय रीतु जास्मीन एकलव्य विद्यालय कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम एकलव्य विद्यालय द्वितीय स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम उत्कृष्ट विद्यालय बालिका वर्ग प्रथम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा द्वितीय एकलव्य विद्यालय इसी प्रकार खो खो बालक वर्ग प्रथम स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम विद्यालय द्वितीय एकलव्य विद्यालय बालिका वर्ग प्रथम एकलव्य विद्यालय द्वितीय स्वामी आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट विद्यालय रहे सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को ट्रॉफी प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीओपी निशा सिंन्हा थे विशेष अतिथि के रूप में प्राचार्य कमलकांत यादव शीतल ध्रुव टांकेश्वर मरकाम उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू ने किया और आभार थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने किया निर्णायक के रूप में पंकज साहू राजू साहू रामप्रसाद साहू पूरन साहू डोमेश्वर ध्रुव वसीम कुरेशी संजीत निषाद ईश्वर सेन नीरज खर्ब पराग ध्रुव चंद्रिका साहू ममता साहू पुराणिक नागेश ने सहयोग किया कार्यक्रम में विशेष रूप से लोवित रत्नाकर मंगल मूर्ति सोनी आरती बंजारी भूपेंद्र ध्रुव रेखा प्रधान नेहा जायसवाल तथा विभाग की ओर से डिगेश्वर साहू रिजवान शशि कौशिक राजकुमार मरकाम दिलीप निषाद लक्ष्मण चंद्रवंशी नूतन दीवान यशवंत त्रिवेंद्र एवं पुलिस विभाग के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे
ग्लोबल इंडिया टीवी की रिपोर्ट डोमार यादव