कटनी 

दिनांक 20.दिसंबर को थाना कोतवाली कटनी में हुई सड़क दुर्घटना में नगरवासियों द्वारा आज दिनांक 21.12.24 को अपनी मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित हुए, जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा नगरवासियों की मांग को सुना गया एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु संबंधित विभाग/अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 
       तत्समय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर कलेक्टर कटनी साधना परस्ते, डॉ संतोष कुमार डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली, चौकी प्रभारी बस स्टैंड, थाना प्रभारी कुठला, थाना प्रभारी माधवनगर, थाना प्रभारी यातायात एवं पी0डब्लू0डी0, एन0एच0ए0आई0 विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा श्री. जी. कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 
      पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा ग्रामवासियों की मांग को सुनते हुए उन्हें पूरी करने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एन0एच0ए0आई0 को सुधारात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।