ताजा ख़बरें

MP Lok Sabha Elections: राजगढ़ से Digvijay Singh की उम्मीदवारी तय, समर्थकों ने मनाया, रात में आसमान रोशनी से भर गया

CM Digvijay Singh: मध्य प्रदेश में Congress के कई दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. कल दिल्ली में हुई CEC की बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं के चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई. राजगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज Congress नेता Digvijay Singh का नाम लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि अभी तक Congress की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कल रात जब नाम फाइनल हुआ तो Digvijay Singh के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की.

इस दौरान राजगढ़ के पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर भी शामिल थे. पूर्व मुख्यमंत्री Digvijay Singh के राजगढ़ से चुनाव लड़ने की बात खुद बापू सिंह ने की है. सिंह ने कहा कि Digvijay Singh का राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना तय है और उनका टिकट फाइनल हो गया है. इसी खुशी में हम Congress कार्यालय में एकत्रित होकर जश्न मना रहे हैं. निश्चित तौर पर हम चुनाव जीतेंगे.’

राजगढ़ को Digvijay Singh का गढ़ माना जाता है.

गौरतलब है कि राजगढ़ को पूर्व मुख्यमंत्री Digvijay Singh का गढ़ माना जाता रहा है. वह 1984 से 1994 तक यहां से सांसद रहे. लेकिन, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उनका जादू टूटता नजर आया. राजगढ़ लोकसभा की 8 विधानसभाओं में से 6 पर BJP का कब्जा है, जिसमें राजगढ़ जिले की 5 विधानसभाएं, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर और गुना जिले की सारंगपुर और चाचौड़ा विधानसभा शामिल हैं. गुना जिले की राघौगढ़ और आगर जिले की सुसनेर विधानसभा सीट पर Congress का कब्जा है.

नागर BJP से उम्मीदवार हैं

BJP के वर्तमान सांसद और उम्मीदवार रोडमल नागर तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन Congress सांसद नारायण सिंह अमलाबे और 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार मोना सुस्तानी को हराया था। हालांकि, मोना सुस्तानी अब BJP में शामिल हो गई हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button