EKYC के नाम पर लिए 100 रुपए:कलेक्टर को किया फोन, नपा सीएमओ ने की कार्रवाई, दुकान सील
लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं, इसमें ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के पूर्व पात्र महिलाओं को ई-केवाईसी करना जरूरी है। अब महिलाएं ई-केवाईसी के लिए कियोस्क सेंटरों पर पहुंच रही हैं, तो इसके लिए रुपयों की मांग की जा रही हैं, जबकि शासन की और से कियोस्क संचालकों को इसकी तय राशि दी जाएगी। इसके बावजूद सेंटरों पर 50 से 200 रुपए तक महिलाओं से रिश्वत ली जा रही हैं। ताजा मामला शनिवार दोपहर के समय शहर की धान मंडी चौराहे स्थित कियोस्क सेंटर से सामने आया, यहां पर एक युवती अपनी मां के साथ पहुंची व सेंटर संचालकों को ई-केवायसी के लिए कहा। जिस पर संचालक ने दो ई-केवाईसी करने के कुल 100 रुपए लिए थे। हालांकि रुपए देने के बाद युवती ने शिकायत की तो नपा का अमला पहुंचा व मौके पर पंचनामा बनाने के साथ ही दुकान को सील कर दिया था।
विधायक ने कहा था- नहीं दे रुपए
चर्चा में युवती लक्ष्मी सोलंकी ने बताया कि योजना का प्रचार देखकर फॉर्म भरने के लिए गए थे। जहां पर बताया गया कि ई-केवायसी के बगैर फॉर्म अपलोड नहीं होगा। ऐसे में धान मंडी चौराहे पर स्थित जीनाइन सर्विसेस कियोस्क सेंटर पर पहुंची। वहां ई-केवायसी के लिए दुकान पर मौजूद युवक से बातचीत की थी। युवक ने दो फॉर्म की ई-केवायसी के लिए 100 रुपए मांगे। तब पता नहीं था कि रुपए नहीं लगते हैं, सेंटर संचालक की बात पर विश्वास करके दो दिन पूर्व रुपए दिए थे। ई-केवाइसी पूरा करने के बाद शुक्रवार को नपा कार्यालय में फॉर्म भरने गए थे। जहां पर भाजपा विधायक नीना वर्मा भी आई थी। इस दौरान विधायक ने योजना की जानकारी देने के साथ ही कहा था कि कोई भी योजना का फॉर्म अपलोड करने या ई-केवाइसी करने के लिए रुपए मांगे तो उसे रुपए नहीं देना हैं, सरकार ने पूरी व्यवस्था नि:शुल्क की है। यह बात ध्यान में रखकर शनिवार को युवती पुन: उसी दुकान पर पहुंची।
धमकाने पर कलेक्टर को किया फोन
लक्ष्मी सोलंकी के अनुसार दुकान पर पहुंचकर जब ई-केवाइसी के रुपए नहीं लगने की बात बताई तो संचालक कहने लगा कि सिर्फ नगर पालिका में रुपए नहीं लगते हैं। अन्य सेंटरों पर रुपए देना जरूरी है। जब युवती ने रुपए मांगे तो दुकान पर मौजूद युवक बेवजह बहस करते हुए धमकाने लगा, ऐसे में युवती ने तुरंत ही धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। कलेक्टर ने तुरंत इस मामले की जांच के लिए नपा सीएमओ को निर्देशित किया। जिसके बाद सीएमओ निशिकांत शुक्ला पहुंचे, यहां पर 100 रुपए रिश्वत की बात सामने आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी।
दुकान की सील
सीएमओ शुक्ला के अनुसार शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे। जहां पर युवती ने पूरा घटनाक्रम बताया। जांच में 100 रुपए लेने की बात भी सामने आई हैं, इसी आधार पर पंचनामा बनाकर दुकान को सील किया गया है। सीएमओ के अनुसार सरकार ने ई-केवाइसी के लिए सभी कियोस्क संचालकों को निर्देश दिए हैं, कि यह काम निशुल्क करें, इसके बावजूद अगर कोई राशि की मांग करते हैं, तो तुरंत नपा कार्यालय में इस बात की सूचना दे। संबंधित पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।