ताजा ख़बरें

Congress के स्टार प्रचारकों में 2 पिता-बेटे का समेत समेत शामिल, नामी नेताओं को मौका मिला जिन्होंने विधानसभा चुनाव हारा

MP Politics: Congress ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ-साथ प्रदेश नेतृत्व के नेताओं को भी प्रचारक बनाया गया है. खास बात यह है कि इस सूची में पिता-पुत्र की जोड़ी है, जबकि विधानसभा चुनाव हारने वाले कई नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. इसके अलावा राज्य के एकमात्र Congress सांसद नकुलनाथ को इस बार स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया है, जबकि विधानसभा चुनाव में उन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया था.

इन दिग्गजों को मिली जगह

Congress ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह और कमल नाथ के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रचार की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा Rajasthan के पूर्व CM Ashok Gehlot, छत्तीसगढ़ के पूर्व CM Bhupesh Baghel, Sachin Pilot भी मध्य प्रदेश में पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार करते नजर आएंगे.

पिता-पुत्र भी बने स्टार प्रचारक

Congress के स्टार प्रचारकों की सूची में पिता-पुत्र की जोड़ी भी है. पार्टी ने पूर्व CM Digvijay Singh के साथ उनके बेटे और पार्टी विधायक जयवर्धन को भी स्टार प्रचारक बनाया है. रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से Congress प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के साथ उनके विधायक बेटे विक्रांत भूरिया को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. विक्रांत भूरिया मध्य प्रदेश में यूथ Congress के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इन चारों नेताओं को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी स्टार प्रचारक बनाया गया था, जबकि लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने इन्हें स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी है.

विधानसभा चुनाव हारे इन नेताओं को भी मौका

Congress ने मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव हारने वाले कई नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया है, जिनमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, तरूण भनोट, हिना कांवरे, सुखदेव पांसे शामिल हैं। स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व विधायक रजनीश सिंह, कुणाल चौधरी को शामिल किया गया है. ये सभी नेता हाल ही में विधानसभा चुनाव हार गए थे.

नकुलनाथ को जगह नहीं मिली

Congress के स्टार प्रचारकों की सूची में गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में पार्टी के एकमात्र सांसद नकुलनाथ को स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया है, जबकि वह छिंदवाड़ा से Congress के उम्मीदवार हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या वोट करेंगे? प्रथम चरण में छिंदवाड़ा में होना चाहिए। जायेंगे, अभी तक नकुलनाथ को मौका नहीं मिला। जबकि विधानसभा चुनाव में वह स्टार प्रचारक थे.

वहीं Congress की ओर से PCC चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, विधायक लाखन घनघोरिया, रामनिवास रावत, राजेंद्र कुमार सिंह, बाला बच्चन, आरिफ मसूद उन्हें स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी भी दी गई है.

Tags

Related Articles

Back to top button