” Adopt an Anganwadi ” का हुआ कार्यक्रम , कीर्तिमान हरिराम पटेल ने ली आंगनवाड़ी गोद
धार ।। देलमी आंगनबाड़ी केंद्र में में पट्टी- पेन बांटी
आंगनवाड़ी केंद्रों सुदृढ़ीकरण हेतु समुदाय में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रारम्भ किए गए ,
” Adopt an Anganwadi ” कार्यक्रम के तहत आपके द्वारा परियोजना धार के ग्राम देलमी आंगनवाड़ी क्रमांक -2 को महिला बाल विकास द्वारा कीर्तिमान हरिराम पटेल को गोद दिया है पटेल ने आंगनवाड़ी के बच्चों को पट्टी-पेम बांटी जिससे गांव के बच्चे पढ़ लिखकर शिक्षा का स्तर बढ़ा सके आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों से मिलने लगातार आते रहते हैं ।
राष्ट्रीय पोषण माह अभियान तहत पोषण आहार से गर्भवती माताओं के लिए सोया बर्फी , लड्डू ,आटा बेसन लड्डू और बच्चों के लिए हलवा,बाल आहार , खिचड़ी बनाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संगीता पंचानिया ने बताया महिला को बच्चों को घर में बनाकर खिलाने का आग्रह किया। उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की के बारे जानकारी दी सप्ताह आयोजन में आशा कार्यकर्ता श्रीमती भांगवती पटेल, सहायक सचिव पवन राठौर , जगदीश सहायिका सुगना बाई ग्राम की महिलाएं उपस्थित हुए !