जिले के 49 जर्जर शाला होंगे ध्वस्त , कलेक्टर अवि प्रसाद ने जर्जर शाला भवनों को धवस्त करने के दिए निर्देश
कटनी
👉 जिले के 49 जर्जर शाला होंगे ध्वस्त
👉 कलेक्टर अवि प्रसाद ने जर्जर शाला भवनों को धवस्त करने के दिए निर्देश
कटनी – शासकीय शालाओं के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले के 49 शासकीय स्कूलों के शाला भवनों के ध्वस्तीकरण की अनुमति प्रदान की है।
कलेक्टर श्री प्रसाद नें शाला ध्वस्तीकरण की अनुमति जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र कटनी के प्रस्ताव पर प्रदान की है। विदित हो कि जर्जर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के ध्वस्तीकरण के संबंध में अनुविभगीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेडा और विजयराघवगढ़ की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा मौका स्थल जांचकर जीर्णशीर्ण होना प्रतिवेदित किया गया है। कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग ने भी इन सभी 49 शासकीय प्राथमिक शाला भवनों का मौके पर भौतिक सत्यापन कर पृथक- पृथक मूल्यांकन कर डिस्मेंटल की अनुमानित लागत सहित निरसन योग्य होना प्रतिवेदित किया गया है।
👉 इन 49 स्कूलों के भवनों का होगा ध्वस्तीकरण
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिन जर्जर शाला भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु निर्देशित किया है उनमें विकासखण्ड बड़वारा का प्राथमिक शाला पठरा, ई.पी.ई.एस रूपौंद और बसाड़ी, झिरिया, बुजबुजा, सिरौंजा गड़रिया, छिंदहाई पिपरिया, पिपरिया कला, परसवारा खुर्द ,भजिया, बालक खितौली, उटिन टोला, लमकना, गड़ौहा, बिचपुरा तथा माध्यमिक शाला करेला और कन्या बरही तथा माध्यमिक शाला हरतला शामिल है।
विकासखण्ड विजयराघवगढ़ में माध्यमिक शाला गैरतलाई, उबरा, सिजहरा, लखनपुरा, गुडेहा, कुटेश्वर, देवरकला और प्राथमिक शाला नदीपार, झिरिया, सिजहनी शामिल है।
जबकि विकासखण्ड ढ़ीमरखेड़ा में माध्यमिक शाला खम्हरिया -2 , टोला, पचपेढी, कछारछोटा, कछारबडा, महनेर, गौरा, इटोली, भटगवा, कन्या सिलौडी, दियागढ, कटरा एवं प्राथमिक शाला सनकुई, पौडीखुर्द, अतरसूमा, खाम्हा, गनियारी, सिऔनी, सारंगपुर, अतरिया और परसेल शामिल है।
ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से ब्यूरो चीफ राजेश केवट की रिपोर्ट