मेरी विधानसभा के आदिवासी शेरो की बदौलत ही में विधानसभा चुनाव जीतूंगा
4 किलोमीटर पैदल चलकर रैली के माध्यम से उमंग सिंघार नें नामांकन फॉर्म किया दाखिल..
आदिवासी दबंग नेता उमंग सिंघार ने 4 किलोमीटर पैदल चल कर रैली के माध्यम से अपना नामांकन फार्म दाखिल किया, इस दौरान पूरी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में आम जनता और कार्यकर्ता उनके साथ रैली में जुड़े,रैली की शुरूआत उनके गंधवानी निवास से शुरू हुई जो रिटर्निंग ऑफिसर तहसील कार्यालय तक पहुंची, गंधवानी नगर में माता- बहनों ने विजय श्री तिलक लगाकर उमंग सिंघार को जीत के लिए आशीर्वाद दिया, इस दौरान पूरे नगर में पुष्प वर्षा के साथ में उमंग सिंघार का भव्य स्वागत भी किया गया,उमंग सिंघार ने कहा कि मेरी विधानसभा के आदिवासी शेरों की बदौलत ही में यह विधानसभा चुनाव जीतूंगा….
ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए धार से दिनेश मिनारा की रिपोर्ट