मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कलेक्टर्स एवं जनप्रतिनिधियों के साथ लाड़ली बहना योजना, गेहूं उपार्जन, ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का सर्वे तथा राहत सहित राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर आज निवास से वी.सी. के माध्यम से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में गेहूं उपार्जन के बाद किसानों को राशि के भुगतान का कार्य बिना विलंब के किया जाए। किसानों को कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक बैठक व्यवस्था और पेयजल प्रबंध भी होना चाहिए। उपार्जित गेहूं की सुरक्षा, तोल कांटे, हम्माल की व्यवस्था, परिवहन कार्य और अनाज को गोदाम तक पहुंचाने का कार्य भी सुचारू रूप से किया जाए। जहां ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को क्षति पहुंची है और चमकविहीन गेहूं उपार्जित हुआ है, उसके लिए किसानों को पूर्ण राशि का भुगतान किया जाए। इस कार्य में जन-प्रतिनिधि भी सहयोग करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन दर्ज किए जाने के कार्य में जन-प्रतिनिधियों के सहयोग, प्रशासनिक अमले की सक्रियता एवं किए गए परिश्रम के लिए बधाई दी।
डिफाल्टर किसानों को मिलेगी राशि, ओलावृष्टि से नुकसान के लिए भी राहत
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कर्जमाफी के चक्कर में जो किसान डिफाल्टर मान लिए गए थे, उनके ब्याज की राशि का भुगतान राज्य सरकार शीघ्र करेगी। प्रदेश में 17 मार्च के बाद और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में हुई ओलावृष्टि से संबंधित सर्वे कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। राज्य शासन द्वारा राहत राशि के लिए नई दरों का निर्धारण भी किया गया है। उसके अनुसार ही किसानों के खातों में राशि का अंतरण शीघ्र किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में है।
10 मई से 25 मई होगा जन-समस्याओं का समाधान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी 10 से 25 मई की अवधि में प्रदेश में नामांतरण और बंटवारा के साथ सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का शिविर लगा कर समाधान किया जाएगा। यह कार्य गत वर्ष लगाए गए मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर की तर्ज पर होगा। इसके लिए कलेक्टर्स आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करें। शहरों में वार्ड स्तर और ग्राम पंचायतों में शिविर लगा कर जनता की समस्याओं को हल किया जाएगा।
लाड़ली बहना योजना में पात्र बहनों का ही हो पंजीयन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के प्रति पूरे प्रदेश में जागरूकता देखी जा रही है। बहनों में योजना के प्रति उत्साह है, वे आनंदित हैं और भागीदारी के लिए आगे आई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि परित्यक्ताओं को भी योजना से जोड़ा जाए। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए पारम्परिक प्रचार माध्यमों जैसे नाटक, कठपुतली, गीत, दीवार लेखन, पेंटिंग आदि का उपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डिंडौरी, धार, दतिया, श्योपुर, उज्जैन, मंदसौर और शिवपुरी जिलों के कलेक्टर्स एवं जन-प्रतिनिधियों से योजना में हो रहे पंजीयन की जानकारी भी प्राप्त की।
कलेक्टर्स ने बताया कि अभिनव प्रयोग कर योजना का प्रचार किया जा रहा है। इसमें थर्ड जेण्डर का सहयोग लेते हुए योजना की बात बहनों तक पहुंचाई जा रही है। डिंडौरी जिले में हाट बाजार और मंदिर प्रांगणों में बहनों को योजना की जानकारी दी गई है। बैगा चक क्षेत्र तक योजना का संदेश पहुंचा है। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र, पेसा मोबिलाइजर्स और जन अभियान परिषद के सदस्य भी सहयोगी बने हैं। धार जिले के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में कम्युनिटी रेडियो से निमाड़ी बोली में संदेश पहुंचाए गए हैं। श्योपुर जिले में आजीविका मिशन की दीदियां सहयोग कर रही हैं। संचालक महिला-बाल विकास ने बताया कि प्रदेश में आज दिनांक तक 92 लाख 9 हजार 881 आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज हो चुके हैं। गुरुवार 13 अप्रैल को 4 लाख 50 हजार 409 आवेदन हुए हैं।