LIVE TVराज्य

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

झाबुआ

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
समाधान ऑनलाईन में लंबित प्रकरणों का समय सीमा में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करे – श्री वैष्णव
झाबुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों (टीएल) की बैठक आयोजित थी। बैठक में एडीएम श्री एसएस मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
श्री वैष्णव ने निर्देश दिये कि समाधान ऑनलाईन में लंबित प्रकरणों का समय सीमा में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करे। लाडली बहना योजना के अन्तर्गत ई- केवाईसी एवं आवेदन पत्रों का रजिस्ट्रेशन मिशन मोड में लेकर गंभीरता से कार्यवाही सुनिश्चित करे। इसके लिये पैसा कार्डिनेटर और समन्वयक का सहयोग ले, डीबीटी फॉर्म की उपलब्धता एवं इसे अनिवार्य रूप से भर कर बैंक में प्रस्तुत करे। हर जनपद पंचायत में कम से कम 2 आर्दश लाडली बहना कैम्प लगाये। कैम्प स्थल को रांगोली से सजाये एवं ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन करवाये एवं इसके फोटो तत्काल उपलब्ध करवाये। जल जीवन मिशन की प्रगति एवं शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में खराब/बन्द पडे हैण्डपम्प का चिन्हानकन कर उनकी मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
May be an image of 9 people, people standing, people sitting and indoor
श्री वैष्णव ने निर्देश दिये कि, लाडली बहना योजना के अंतर्गत ई-केवायसी के लिए एसडीएम सतत मॉनिटरिंग करे। तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत अभियान में लेकर मिशन मोड में काम करें एवं शत-प्रतिशत ई-केवायसी की प्रगति से अवगत करवायें। वर्तमान में जिले में अच्छा कार्य हुआ है। ग्राम पंचायतों में समग्र आई डी को लिंक करना, बैंक से आधार लिंक करने, मोबाईल से बैंक खाता लिंक करने की कार्यवाही की जावें जिससे लाडली बहना योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ प्रदान करें। गर्भवती तथा धात्री माताओं की समग्र आई.डी. बनाई जाये। जिस ग्राम पंचायतों में नेटवर्क समस्या है उसकी सूची तत्काल इस कार्यलय को भेजे। तत्काल समाधान ऑनलाईन में दर्ज प्रकरणों का निराकरण करें। इसके अतिरिक्त सी.पी ग्राम की समीक्षा का भी निराकरण करें। वे विभाग जिनके बजट लेप्स हो रहे है, तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।
May be an image of 6 people, people standing, people sitting and indoor
श्री वैष्णव ने निर्देश दिये की सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, समयावधि पत्रो वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त आवेदन, माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। आगामी टीएल के पूर्व निराकरण प्रतिवेदन समक्ष में प्रस्तुत करे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विशेष प्राथमिकता के आधार पर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करे। राजस्व मामले के प्रकरण जो सीएम हेल्पलाइन में लबिंत है, उन्हे संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द पेशी लगाकर निराकरण करे। लंबित शिकायतों के निराकरण समयसीमा में नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
May be an image of 8 people, people standing, people sitting, indoor and text that says "सभागृह कलेक्टर कार्यालय बुआ (म.प्र.) (म."
श्री वैष्णव ने निर्देश दिये कि, लाडली बहना योजना के प्रकरण तैयार करे। जहां पर बायोमैट्रिक मशीन है, वहां कैम्प लगाकर बनाये एवं जहां बायोमैट्रिक मशीन नहीं है तत्काल क्रय कर कार्यवाही सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त जहां नेटवर्क समस्या है, वहां डार्कस्पाट चिन्हित करे एवं ऑफलाइन करने के लिये राज्य शासन से अनुमति की कार्यवाही सुनिश्चित करे। ऐप के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे। लाडली बहना योजना के प्रकरण तैयार करने के लिये किसी भी प्रकार के दस्तावेज नही मागे जाये केवल आधार से बैंक खाता लिंक करवाना है एवं आवेदक महिला के पास स्वयं का मोबाइल बैंक से एवं आधार से लिंक होना चाहिये।
May be an image of 8 people, people sitting, people standing and indoor
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण के लिए श्री वैष्णव ने निर्देश दिए कि विभाग अपने शिविर लगाएं। नॉनअटेंड शिकायतें होने पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। इस सप्ताह शत प्रतिशत शिकायतों का निराकरण हो जाएं इस प्रकार की कार्यवाही की जाएं। निम्न गुणवत्तापूर्ण जवाब दर्ज नहीं करें। सीएम हेल्पलाईन में 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। सी.एम. हेल्पलाईन में 100 दिवस, 300 दिवस व 500 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को जल्द से जल्द निराकरण करना सुनिश्चित करें। प्रति माह के प्रथम एवं द्वितिय सप्ताह में अभियान चलाकर सभी विभाग सीएम हेल्पलाईन का निराकरण करेंगें। प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन के संबध में यह निर्धारित कर लिया जाये कि आवेदक पात्र है या अपात्र है इस आधार पर तत्काल निराकरण करे। सम्बल योजना के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करे।
May be an image of 4 people, people sitting, people standing and indoor
बैठक में एडीशनल सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस. ठाकुर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री गणेश भाभर एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ एवं बीएमओ उपस्थित थे।
May be an image of 12 people, people standing, people sitting and indoor

Related Articles

Back to top button