महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्र संघ का सम्मेलन सम्पन्न हुआ
झाबुआ । शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में भूतपूर्व छात्र-संघ सम्मेलन दिनांक 28 मार्च 2023 को आयोजित किया गया। सम्मेलन में बडी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित हुऐ। इस सम्मेलन के माध्यम से आजाद पूर्व छात्र संगठन का गठन किया गया। जिसमें संगठन में संरक्षक श्री ओम शर्मा, डॉ० के०के० त्रिवेदी, डॉ० एल०एस० राठौर, श्री रमेश परमार, श्री एम०एल० फुलपगारे, श्री शैलेष दुबे, श्री अशोक सकलेजा को बनाया गया तथा संगठन में अध्यक्ष श्री शांतिलाल बिलवाल, उपाध्यक्ष श्री मनोज भाटी, सचिव डॉ० गोपाल भूरिया, संयुक्त सचिव श्री बापूसिंह बिलवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती संध्या कुलकर्णी, कार्यकारिणी सदस्य श्री मांगीलाल भूरिया, श्री अहद मोहम्मद खान को बनाया गया।
इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भानु भूरिया, संस्था प्रमुख डॉ० जे.सी. सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ० रविन्द्र सिंह, प्रो० के.सी. कोठारी, प्रो० एस.के. शाह, डॉ० आर.एस. अजनार, डॉ० अंजना सोलंकी, प्रो० जे.एस. भूरिया, डॉ० रीना गणावा, प्रो० पी.एस. डावर, डॉ० रीता गणावा, डॉ० प्रदीप कटारा, डॉ० बी.एल. डावर, डॉ० वी.एस. मेडा, प्रो० बी.एस. डामोर, डॉ० रवि विश्वकर्मा, प्रो० अल्केश बामनिया, प्रो० शुभम गुण्डिया, श्री बी.डी. शर्मा, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती अन्नु भाबोर, श्री अंकुरजी पाठक, श्री दीपक सकलेचा (बबलू), श्री हरूसिंह भूरिया, श्री सोमसिंह सोलंकी, श्री शम्भुसिंह वसुनिया, श्री जितेन्द्र शाह, श्री सुरभान गुण्डिया, श्री सत्येन्द्र यादव, श्री बिट्टु सिंगाड, श्री संदीप पाल, श्री यश पंवार, श्री सतीश लाखेरी, श्री दिलीप कुशवाह, श्री अजय बैरागी, एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण उपस्थित थे।