महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा केस, 76 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक कुल 1325 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की बात करें तो यहां पर फिलहाल 26 हजार 164 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं 9639 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में यहां पर 2 हजार 127 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या 37 हजार 136 हो गई है. बीते 24 घंटे में 76 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई में 24 घंटे में 1411 नए मामले सामने आए हैं तो 43 लोगों की जान गई है.
महाराष्ट्र में इस महामारी से अब तक कुल 1325 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की बात करें तो यहां पर फिलहाल 26 हजार 164 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं 9639 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. मुंबई में कोरोना के कुल केस 22 हजार 746 हैं और कुल 800 लोगों ने जान गंवाई है.
संक्रमण की रफ्तार महाराष्ट्र पुलिस में भी बढ़ती जा रही है. यहां पर 55 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अबतक 1328 पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसमें आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2033 मामले सामने आए और 51 लोगों की मौत हुई थी.
देश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार
वहीं, देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार चला गया है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 3 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि अब तक 39 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुकी हैं. वहीं, अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक कोरोना के 48 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जबकि 3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.