17 दिसम्बर 2022 को शहर के निजी गार्डन मे पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया
17 दिसम्बर 2022 को शहर के निजी गार्डन मे पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री के पी निगम प्रांतीय संरक्षक द्वारा की गई. विशेष अतिथि
श्री मानसिंह डाबर जिला कोषालय अधिकारी, श्रीमती भगवती काग जिला पेंशन अधिकारी, श्री विपिन सिंह व श्री मनोज मदेल मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक श्री ए आर खान संभागीय अध्यक्ष इंदौर, शंकर सिंह तोमर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे जिले से 1200 पेंशनर्स उपस्थित रहे.
पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व उप प्रांताध्यक्ष भेरुसिंह बारोड़ द्वारा स्वागत भाषण देते हुए अपने उद्बोधन
मे पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा विगत वर्षों मे किये गये प्रगति प्रतिवेदन का वाचन किया गया व आगामी योजना के बारे मे बताया गया ।
जिला कोषालय अधिकारी श्री डामोर व जिला पेंशन अधिकारी द्वारा पेंशनर के प्रकरण निराकरण समय पर करने का आशवासन दिया. प्रकरण मे विलम्ब क्यों होता है के बारे मे बताया.भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक विपिन सिंह द्वारा बताया गया
बैंक मे पेंशनर्स को आ रही समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने का कहाँ. व श्री मनोज मदेल ने भी पेंशनर्स साथियों की समस्या के निराकरण मे कोई कठिनाई आ रही हो तो उनसे सीधे सम्पर्क करने का कहा.
इस अवसर पर धार जिले के 75 वर्ष पूर्ण करने वाले 125
पेंशनर्स साथियों का माला, शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पधारे सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पत्रकारों का भी धन्यवाद किया गया ।संचालन श्री अंतरसिंह यादव द्वारा किया गया.
अंत मे आभार श्री के पी निगम. द्वारा किया गया ।