ताजा ख़बरें

1165 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 115 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर 6 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज

कटनी

1165 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 115 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर 6 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज
कटनी ( 17 मार्च )- जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर अवि प्रसाद के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी आर.के. बघेल के निर्देशन में आबकारी वृत्त बहोरीबंद के ग्राम कैमोरीहार, घुघराहार में परमानन्द कोरचे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आबकारी की टीम ए द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 1165 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 115 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 6 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 75 हजार 500 रूपये है।
May be an image of 4 people, people standing and outdoors
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक केशव प्रसाद उईके, के के पटेल, महेन्द्र कुमार शुक्ला, आबकारी आरक्षक शिवमूरत नामदेव, कैलाशनाथ नामदेव, राम सिंह, धरमू काछी सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
May be an image of 12 people, people standing and outdoors

Related Articles

Back to top button