ताजा ख़बरें

हिंदू राष्ट्र के बैनर लटकाने पर विश्व हिंदू परिषद के संयोजक सह मंत्री की हुई गिरफ्तारी

हिंदू राष्ट्र के बैनर लटकाने पर विश्व हिंदू परिषद के संयोजक सह मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी को लेकर जिले में विभिन्न दलों के बीच प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है

बताते चले की विश्व हिंदू परिषद के संयोजक सह मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी उस समय में हुई जब जिले में शांति समिति की बैठक जिला समाहरणालय के सभागार में चल रही थी उसी बैठक के समापन के बाद हिंदू राष्ट्र बैनर लटकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

जिस पर दरभंगा भाजपा नगर विधायक संजय सरावगी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए लहेरिया सराय थाना पर कहा कि बिहार सरकार को हिंदू से घृणा हो गया है वो एक विशेष संमप्रदाय को खुश करने में लगे हुए हैं ।उन्होंने यह भी कहा पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ने में समय नहीं है ।

वही जदयू के बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता विनय चौधरी ने भाजपा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रही है ।जहां तक भाजपा के लोगों का सवाल है तो उसे संविधान से कोई लेना देना नहीं है ।संविधान में कोई हिंदू राष्ट्र नहीं है भाजपा के लोगों के कहने से देश हिंदू राष्ट्र नहीं होगा। यहां पर हर धर्म के लोगों का इज्जत मान सम्मान मिलता रहेगा ।उन्होंने कहा कि यहां संवैधानिक व्यवस्था मैं हिंदू राष्ट्र नहीं है भाजपा के लोगों को कोई काम नहीं है उन लोगों को संवैधानिक व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है ।उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू सरकार कहीं भी हिंदू राष्ट्र लिखा नहीं है ।

वहीं राजद के दरभगा जिला अध्यक्ष उमेश राय ने भाजपा के नगर विधायक पर विभिन्न तरह कीआलोचना करते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं ,तो यहां हिंदू कहां है यह देश सभी जातियों में बटा हुआ है यहां पिछड़ा, दलित ,अल्पसंख्यक, ब्राह्मण आदि जातियों का देश है ना कि हिंदू राष्ट्र का देश है।

Related Articles

Back to top button