ताजा ख़बरें

समस्त किसानो को नगद भुगतान पर खाद प्रदान करने के लिए भी सौंपा ज्ञापन

*सुदूर सडक, पुलिया निर्माण की स्वीकृति पर लगी रोक शीघ्र हटाए सरकार – विधायक ग्रेवाल*

*समस्त किसानो को नगद भुगतान पर खाद प्रदान करने के लिए भी सौंपा ज्ञापन*

गुरूवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर, दसई, अमझेरा द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे विशाल रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पर पहुचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर विभीन्न मांगो को लेकर 2 ज्ञापन एसडीएम राहुल चौहान को सौंपे गए। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि विगत 2 वर्ष से सरदारपुर तहसील मे सुदूर सडक, पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकृति पर रोक लगी हुई है, सरदारपुर मे कई सुदूर सडक, पुलिया, गौशाला के स्वीकृत कार्य प्रारंभ नही किए गए, जो सुदूर सडक, पुलिया, गौशाला के कार्य निर्माणाधीन है उनका भुगतान विगत 2 वर्ष से नही होने से कई कार्य अधूरे पडे है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रो मे सुविधा की दृष्टि से सुदूर सडक, पुलिया निर्माण कार्य पर 2 वर्ष से लगी रोक मध्यप्रदेश सरकार शीघ्र ही हटाए। साथ ही वर्तमान मे परमिट वाले किसानो को भी मे पर्याप्त खाद नही मिल रहा है और न ही सहकारी संस्थाओ मे किसानो को नगद भुगतान पर भी खाद वितरण नही किया जा रहा है, इस दौरान जिला कांग्रेस के प्रभारी निर्मल मेहता ने भी संबोधित किया। ज्ञापन मे बताया गया है कि ग्राम टिमायची से लिमडीखेडा, ग्राम बीडपाडा से चैकीरूण्डा, ग्राम रूणी से ईमलीपाडा, सरदारपुर-बालोदा मार्ग से आनन्दखेडी तक सुदूर सडक निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत पटोलिया के जालमपुरा नाले पर, खरजूनी एवं हनुमन्त्या साजोद मे स्लेब कलवर्ट निर्माण कार्य एवं ग्राम अमझेरा, रूणी, मिण्डा, फत्यापुरा, नरसिंह देवला मे गौशाला निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया। जिससे संबंधित क्षेत्रो के ग्रामीणजन विगत 2 वर्ष से अत्यंत परेशान है। जनप्रतिनिधीयो एवं ग्रामीण जनता की मांग पर मध्यप्रदेश विधानसभा मे विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा सुदूर सडक, पुलिया निर्माण सहित अन्य कार्यो की स्वीकृति हेतु कई मर्तबा याचिका लगाई गई एवं याचिका स्वीकृत होने के बाद प्रदेश एवं जिला स्तर से किसी भी प्रकार की कोई स्वीकृति जनता की सुविधा हेतु प्रदान नही की गई है जिसमे कचनारिया मे कोटेश्वरी नदी, सेमलखेडी मे भूरियामाल, चाकल्या मे दोमलिया नाले पर पुलिया निर्माण, ग्राम मौरगाॅव से कपास्थल, ग्राम मौरगाॅव से केशरपुरातेली, ग्राम गंगातलई मे हनुमन्त्या फाटे से पसाया टोडी तक, बंजारोटी से सुल्तानपुरा तक, ग्राम रिंगनोद मे ग्रीड से खेडा तक, ग्राम मोलाना से खामडीपाडा तक सुदूर सडक निर्माण कार्य प्रमुख है, अमोदिया मे मगरडोज पर स्टाॅप डेम निर्माण की भी याचिका स्वीकृति पश्चात भी स्वीकृति की कार्यवाही नही की गई। साथ ही ग्राम नयापुरा से सेमलीपुरा तक, तलाईपुरिया से मालपुरिया तक सुदूर सडक निर्माण कार्य की राशि नही मिलने के कारण अधूरे पडे है। ग्राम भोपावर एवं खुटपला मे गौशाला निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद निर्माण कार्य की पूर्ण राशि अभी तक प्राप्त नही हुई है। वर्तमान मे सरदारपुर तहसील मे मनरेगा के सामग्री मूलक कार्यो का करोडो रूपये विगत 02 वर्ष से भुगतान होना शेष है जबकि अन्य तहसीलो मे निरंतर सामग्री मूलक कार्यो का भुगतान किया जा रहा है तो फिर सरदारपुर तहसील की जनता के साथ सरकार द्वारा भेदभाव क्यो किया जा रहा है यह अत्यंत विचारणीय प्रश्न है। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवम ग्रामीणजन उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button