देश

समर्पण निधि संग्रह अभियान को लेकर भाजपा संगठन की बैठक संपन्न

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री सबनानी ने समर्पण निधि अभियान की जिला समीक्षा बैठक में मार्गदर्शन दिया

धार – श्रद्धेय स्व.कुशाभाउ ठाकरे जी जन्मशताब्दी वर्ष पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में समर्पण निधि अभियान एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, सर्व प्रथम भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं संगठन संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, संगठन जिला प्रभारी श्याम बंसल , पूर्व मंत्री व अभियान प्रमुख श्रीमती रंजना बघेल द्वारा पार्टी महापुरषों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर विधिवत बैठक को प्रारंभ किया गया ।
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं संगठन संभाग प्रभारी भगवान दास सबनानी ने कहा कि समर्पण निधि अभियान भारतीय जनता पार्टी के मूल्य आदर्शो एवं उद्देश्यों को लेकर चल रहा है इस अभियान से न केवल निधि संग्रह होगा बल्कि भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक ढांचा आत्मनिर्भर बनेगा साथ ही संगठन का संगठनात्मक विस्तार भी होगा।
श्री सबनानी ने कहा श्रद्धेय स्व.कुशाभाउ ठाकरे जी जन्मशताब्दी वर्ष में इस अभियान को प्रमुख रूप से संगठन ने प्रारंभ किया है क्योंकि संगठन शिल्पी कुशाभाउ ठाकरे ने समर्पण निधि संग्रह की संरचना तैयार कर पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत किया साथ ही भारतीय जनता पार्टी का जो वर्तमान स्वरूप हम राजनीतिक स्तर पर देख रहे हैं उसमें श्री ठाकरे जी के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठ मार्गदर्शकों का रहा है। इसलिए धार जिले के प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं की क्षमता अनुसार समर्पण निधि वार्षिक आजीवन सहयोग निधि आवश्यक रूप से संग्रह किया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव यादव ने समर्पण निधि संग्रह की कार्ययोजना पर विस्तार से विषय को रखते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं समर्पण निधि समन्वयक टीम के साथ मिलकर लक्ष्य को निर्धारित समय पर तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाकर पूरा करेंगे।
संगठन जिला प्रभारी श्याम बंसल ने कहा की जहां अन्य दल परिवारवादी सोच को आगे बढ़ाते हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है पथ लक्ष्य कर्म हमारा अंतोदय है इस समर्पण निधि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें स्वावलंबी मंडल का निर्माण करना होगा साथी ही बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं एवं समाज के भामाशाह का सहयोग लेना होगा।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि बैठक में समर्पण निधि अभियान जिला प्रमुख व पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल , जिला महामंत्री क्रमशः सन्नी रिन ,जयराम गावर ,प्रकाश धाकड़ जिला उपाध्यक्ष विश्वाश पांडे जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष मंडल प्रभारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन सन्नी रिन व आभार जयराम गावर ने माना।

Related Articles

Back to top button