आयुष्मान योजना के हितग्राहियों को उपचार प्रदान नहीं करने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्यवाही करें – बी. चंद्रशेखर
संभाग आयुक्त ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
—————————–
संभाग आयुक्त बी. चंद्रशेखर ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जल-जीवन मिशन के कार्यों में गति लाते हुए उन्हें जल्द पूरा कराएं। हर गांव, हर टोला, हर घर तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई इस बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह, सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री चंद्रशेखर ने निर्देशित किया कि सीईओ जिला पंचायत जल-जीवन मिशन के कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करें। पंचायतवार समीक्षा बैठकें आयोजित कर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं पूर्ण हो गई हैं उनमें संबंधित एसडीएम की उपस्थिति में हस्तांतरण की कार्यवाही करें। संभाग आयुक्त ने नलजल योजनाओं का संचालन महिला स्व-सहायता समूहों से कराने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत की समीक्षा के दौरान श्री चंद्रशेखर ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का पंजीयन सुनिश्चित करें। हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाएं। उन्होंने आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों को उपचार प्रदान नहीं करने वाले अस्पताल के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने निर्देशित किया कि खाद्यान्न वितरण की सघन मॉनीटरिंग करें। उन दुकानों पर विशेष ध्यान दें जहां पर वितरण का प्रतिशत कम है। बिरसामुंडा एवं टंट्यामामा स्वरोजगार योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ वितरण सुनिश्चित करें। बैठक में संभाग आयुक्त बी. चंद्रशेखर ने सीएम राईज स्कूल, संबल योजना, पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
मंडला में बनाए गए सर्वाधिक जाति प्रमाण पत्र
बैठक में जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा करते हुए कमिश्नर बी. चंद्रशेखर ने मंडला जिले में किए गए कार्यों की सराहना की। जिले में 96 प्रतिशत विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किए गए हैं जो संभाग में सर्वाधिक है। संभाग आयुक्त ने निर्देशित किया कि शेष बचे विद्यार्थियों का चिन्हांकन कर उनके भी जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही पूर्ण करें।