संत रविदास जी की जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन बुरहानपुर
संत रविदास जी की जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बुरहानपुर
5 फरवरी, 2023-संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर बुरहानपुर नगर निगम अंतर्गत राम मंदिर वार्ड आलमगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, महापौर श्रीमति माधुरी अतुल पटेल, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने विधिवत रूप से संत रविदास जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस उपलक्ष्य पर अतिथियों ने अपने संबोधन से उपस्थितजनों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम में संत रविदास जी को याद करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया। इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना के पात्र हितग्राही अक्षय खानद्रे, शरद गढे, अनिल बिरदे, दिपेश सुधा को स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक दुबे, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्री मण्डलोई, सहायक आयुक्त श्रीमति ज्योति सुनारिया, उपयंत्री श्री विशाल मोहे सहित नागरिकगण उपस्थित रहे।